Jaguar ने भारतीय वेबसाइट से हटाई I-Pace इलेक्ट्रिक कार, कंपनी ने बुकिंग लेना भी किया बंद

punjabkesari.in Sunday, Jul 07, 2024 - 04:54 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Jaguar I-Pace भारत में 2021 में लॉन्च की गई थी। अब कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को वेबसाइट से हटा दिया है। इसकी बुकिंग लेनी भी बंद कर दी है। ऐसे में संभावना है कि Jaguar I-Pace भारत में बंद कर दी गई है। यह गाड़ी सिर्फ HSE वेरिएंट में पेश की गई थी। इसकी कीमत 1.25 करोड़ रुपए थी। अब भारत में जगुआर की लाइनअप में केवल एक मॉडल- जगुआर F-Pace रह गया है।


पावरट्रेन

PunjabKesari
Jaguar I-Pace में 90kWh का बैटरी पैक दिया गया था, जिसे दो इलेक्ट्रिक मोटरों के साथ जोड़ा गया था। ये 389bhp की पावर और 696Nm का टॉर्क जेनरेट करता था। यह गाड़ी एक बार फुल चार्ज करने पर 470km (WLTP-रेटेड) की रेंज का दावा करती थी।


फीचर्स 

PunjabKesari
इस इलेक्ट्रिक कार में ऑल-LED लाइटिंग, 19-इंच के एलॉय व्हील, फ्लश फिटिंग डोर हैंडल, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, पावर्ड टेलगेट, सराउंड-व्यू कैमरा, AC कंट्रोल के लिए टचस्क्रीन यूनिट, लेदर स्पोर्ट सीट और मेरिडियन सोर्स्ट म्यूजिक सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News