पूर्व सीएम मोहन रेड्डी का आलीशान महल, कीमत 500 करोड़...वीडियो देख भूल जाएंगे शीशमहल
punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 02:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क. दिल्ली के 47 करोड़ रुपये की लागत से बने शीशमहल की पूरे देश में चर्चा हुई थी, जब इसके अंदर की तस्वीरें और वीडियो सामने आए थे तो नजारा देख कर लोग दंग रह गए थे लेकिन आज हम आपको एक ऐसे महल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शीशमहल से भी कहीं बड़ा और शानदार है। यह शानदार महल पहाड़ को काटकर बनाया गया है, जिसकी कीमत करीब 500 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस शानदार महल में 40 लाख रुपये का बाथटब और 12 लाख रुपये का कमोड भी है।
40 लाख का बाथटब, 12 लाख का कमोड, 500 करोड़ खर्च कर जगन मोहन रेड्डी के आंध्र प्रदेश में बनवाए गए आलीशान महल पर बवाल
— अजयेंद्र राजन शुक्ल / Ajayendra Rajan Shukla 🇮🇳 (@AjayendraRS) March 13, 2025
आंध्र प्रदेश में सरकार बदलते ही वाईएस जगन मोहन रेड्डी पर शिकंजा कसने लगा है। एन चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने जगन मोहन पर 500 करोड़ रुपये खर्च… pic.twitter.com/N4RAmXvWmE
हम जिस महल आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी का बताया जा रहा है। हालांकि, यह महल अब विवादों में घिर गया है। कहा जा रहा है कि महल पर भारी खर्च के कारण जगन मोहन रेड्डी मुसीबत में फंस सकते हैं। आंध्र प्रदेश में सरकार बदलने के बाद एन चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (TDP) ने जगन मोहन रेड्डी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 500 करोड़ रुपये खर्च करके यह महल बनवाया है और यह रकम भ्रष्टाचार से जनता से लूटी गई है।
#WATCH | In visuals, inside of YS Jagan Mohan Reddy's, former Andhra Pradesh Chief Minister, sea-facing mansion
— ANI (@ANI) March 13, 2025
Built on Rushikonda hill in Visakhapatnam, the mansion comprises four sprawling blocks spread over 10 acres in Rushikonda. pic.twitter.com/FHa4Lk8Fvg
टीडीपी का आरोप है कि जगन मोहन रेड्डी ने इस महल का निर्माण गुपचुप तरीके से किया। विशाखापत्तनम में बैरिकेड्स लगाकर और पहाड़ी की चोटी काटकर यह महल बनवाया गया। टीडीपी का दावा है कि रुशिकोंडा हिल पर बने इस महल को जगन मोहन रेड्डी ने एक ऑफिस के रूप में इस्तेमाल करने के लिए बनाया था, जबकि उन्होंने पहले विशाखापत्तनम को आंध्र प्रदेश की राजधानी घोषित किया था।
#WATCH | Inside visuals of former Andhra Pradesh Chief Minister YS Jagan Mohan Reddy's sea-facing mansion built on Rushikonda hill in Visakhapatnam. The mansion comprises four sprawling blocks spread over 10 acres in Rushikonda pic.twitter.com/Mr0cHDTB8I
— ANI (@ANI) March 13, 2025