पूर्व सीएम मोहन रेड्डी का आलीशान महल, कीमत 500 करोड़...वीडियो देख भूल जाएंगे शीशमहल

punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 02:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क. दिल्ली के 47 करोड़ रुपये की लागत से बने शीशमहल की पूरे देश में चर्चा हुई थी, जब इसके अंदर की तस्वीरें और वीडियो सामने आए थे तो नजारा देख कर लोग दंग रह गए थे लेकिन आज हम आपको एक ऐसे महल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शीशमहल से भी कहीं बड़ा और शानदार है। यह शानदार महल पहाड़ को काटकर बनाया गया है, जिसकी कीमत करीब 500 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस शानदार महल में 40 लाख रुपये का बाथटब और 12 लाख रुपये का कमोड भी है।

हम जिस महल आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी का बताया जा रहा है। हालांकि, यह महल अब विवादों में घिर गया है। कहा जा रहा है कि महल पर भारी खर्च के कारण जगन मोहन रेड्डी मुसीबत में फंस सकते हैं। आंध्र प्रदेश में सरकार बदलने के बाद एन चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (TDP) ने जगन मोहन रेड्डी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 500 करोड़ रुपये खर्च करके यह महल बनवाया है और यह रकम भ्रष्टाचार से जनता से लूटी गई है।

टीडीपी का आरोप है कि जगन मोहन रेड्डी ने इस महल का निर्माण गुपचुप तरीके से किया। विशाखापत्तनम में बैरिकेड्स लगाकर और पहाड़ी की चोटी काटकर यह महल बनवाया गया। टीडीपी का दावा है कि रुशिकोंडा हिल पर बने इस महल को जगन मोहन रेड्डी ने एक ऑफिस के रूप में इस्तेमाल करने के लिए बनाया था, जबकि उन्होंने पहले विशाखापत्तनम को आंध्र प्रदेश की राजधानी घोषित किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News