करोड़ों की मालकिन Tamannaah Bhatia! इतनी है नेटवर्थ, जानें 'मिल्की ब्यूटी' की लग्जरी लाइफ से लेकर आलीशान घर तक...
punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 11:03 AM (IST)
Tamannaah Bhatia Networth : साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक अपनी खूबसूरती और बेहतरीन डांस का जादू चलाने वाली तमन्ना भाटिया आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। तेलुगु, तमिल और हिंदी फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने वाली तमन्ना ने कड़ी मेहनत से इंडस्ट्री में अपना एक मुकाम हासिल किया है। हाल ही में 'स्त्री 2' के गाने 'आज की रात' और आर्यन खान की सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के गाने 'गफूर' में अपने डांस स्टेप्स से उन्होंने एक बार फिर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। तमन्ना भाटिया की कुल संपत्ति (Net Worth) लगभग 120 करोड़ रुपये है। एक्ट्रेस के पास 3 आलीशान अपार्टमेंट्स हैं। आइए जानते हैं उनकी इस कामयाबी के पीछे का संघर्ष और उनकी आलीशान जीवनशैली।

फिल्मी करियर की शुरुआत और बाहुबली का टर्निंग पॉइंट
तमन्ना भाटिया का करियर किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं है। उन्होंने अब तक 89 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। तमन्ना ने महज 15 साल की उम्र में साल 2005 में फिल्म 'चांद सा रोशन चेहरा' से बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि यह फिल्म फ्लॉप रही। बॉलीवुड में शुरुआती असफलता के बाद उन्होंने तेलुगु फिल्म 'श्री' और तमिल फिल्म 'केडी' का रुख किया। वहां उनकी मेहनत रंग लाई और वे साउथ की टॉप एक्ट्रेस बन गईं। साल 2015 में आई एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' ने उनकी तकदीर बदल दी। इस फिल्म ने उन्हें पैन-इंडिया स्टार बना दिया और बॉलीवुड के दरवाजे उनके लिए हमेशा के लिए खुल गए।

Net Worth और आलीशान घर
रिपोर्ट के मुताबिक तमन्ना भाटिया की कुल संपत्ति (Net Worth) लगभग 120 करोड़ रुपये है। मुंबई जैसे महंगे शहर में एक्ट्रेस के पास 3 आलीशान अपार्टमेंट्स हैं। फिल्मों के अलावा वे ब्रांड एंडोर्समेंट, स्टेज परफॉर्मेंस और सुपरहिट आइटम सॉन्ग्स से मोटी कमाई करती हैं।

Luxury Cars का कलेक्शन
तमन्ना भाटिया को महंगी और लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक है। उनके गैरेज में एक से बढ़कर एक कारें मौजूद हैं:

-
Mercedes-Benz GLE: कीमत करीब 1.02 करोड़ रुपये।
-
Range Rover Discovery Sport: कीमत लगभग 75.59 लाख रुपये।
-
BMW 320i: कीमत लगभग 43.50 लाख रुपये।
-
Mitsubishi Pajero Sport: कीमत करीब 29.96 लाख रुपये।

डांसिंग क्वीन का जलवा
एक्टिंग के अलावा तमन्ना अपने 'आइटम नंबर्स' के लिए भी जानी जाती हैं। उनके हालिया हिट गानों ने चार्टबस्टर पर कब्जा कर रखा है:
-
आज की रात (स्त्री 2)
-
गफूर (बैड्स ऑफ बॉलीवुड)
-
नशा (रेड 2)
-
तबाही (बादशाह के साथ एल्बम)
हाल ही में वे प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई फिल्म 'डू यू वाना पार्टनर' में डायना पेंटी के साथ नजर आई हैं जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।
