Gold Silver Rate 2026: सोने-चांदी की कीमतों ने बनाए रिकॉर्ड, एक्सपर्ट्स ने बताए 2026 में इतने हो जाएंगे रेट

punjabkesari.in Tuesday, Dec 30, 2025 - 06:51 PM (IST)

नेशनल डेस्कः मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी की कीमतों में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जहां सोमवार, 29 दिसंबर को सोने के वायदा भाव में बड़ी गिरावट दर्ज की गई, वहीं लंबी अवधि में कीमती धातुओं ने निवेशकों को मजबूत रिटर्न दिया है। साल 2025 में रिकॉर्ड तेजी के बाद अब बाजार की नजरें 2026 पर टिकी हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या आने वाले साल में भी सोने-चांदी की चमक बरकरार रहेगी या तेजी की रफ्तार धीमी पड़ेगी।

अगर 1 जनवरी 2025 से मौजूदा कीमतों की तुलना की जाए तो सोने के भाव में अब तक करीब दोगुना इजाफा हो चुका है। जनवरी 2025 में MCX पर सोने की कीमत करीब 75,000 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो अब बढ़कर लगभग 1.35 लाख रुपये के स्तर के पास पहुंच गई है।

2026 में सोना

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, 2025 में आई जबरदस्त तेजी के बाद साल 2026 में उसी तरह के रिटर्न की उम्मीद कम है। हालांकि, तकनीकी और मौलिक कारकों को देखते हुए 2026 में MCX पर सोने की कीमतें 1,50,000 से 1,55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि ग्लोबल स्तर पर ब्याज दरों में कटौती की संभावना, सेफ-हेवन डिमांड और मजबूत इंडस्ट्रियल मांग के चलते 2026 में भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी बनी रह सकती है। हालांकि, 2025 की तेज रैली के बाद मुनाफे की रफ्तार कुछ धीमी हो सकती है, ऐसे में ट्रेडर्स को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि मॉनेटरी पॉलिसी में ढील, डी-डॉलराइजेशन और ग्लोबल ट्रेड टेंशन जैसे फैक्टर 2026 में भी बाजार पर हावी रह सकते हैं। बैंक ऑफ जापान की ब्याज दरों में संभावित बढ़ोतरी के साथ-साथ ग्लोबल ट्रेड वॉर के तेज होने की आशंका भी जताई जा रही है। कई देश टैरिफ बढ़ाकर आयात पर पाबंदियां लगा सकते हैं, जबकि अमेरिका और चीन की आर्थिक गतिविधियों पर भी निवेशकों की पैनी नजर रहेगी।

ये भी पढ़ेंः- Heavy Rain Alert: अगले 4 दिनों तक गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी, पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD का इन राज्यों में अलर्ट

अंतरराष्ट्रीय बाजारों का हाल

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पिछले हफ्ते सोने की कीमतों में 3.77 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इस दौरान कॉमेक्स पर सोने ने 4,584 डॉलर प्रति औंस का लाइफटाइम हाई छुआ और छुट्टियों वाले छोटे कारोबारी हफ्ते में मजबूत बढ़त के साथ बंद हुआ।

2026 में बड़ा उछाल संभव

एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि 2026 की पहली छमाही में कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमतें बढ़कर 1,60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती हैं। वहीं, इंडस्ट्रियल और इन्वेस्टमेंट डिमांड के चलते चांदी के वायदा भाव में भी इसी तरह की तेजी देखने को मिल सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sahil Kumar

Related News