पटियाला कोर्ट पहुंची जैकलीन फर्नांडीज, विदेश जाने की अनुमति देने वाली याचिका वापस ली

punjabkesari.in Thursday, Dec 22, 2022 - 04:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने विदेश जाने की अनुमति प्रदान करने संबंधी अपनी याचिका वापस ले ली है। गुरुवार को जैकलीन फर्नांडीज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची और बहरीन यात्रा के लिए अपनी याचिका वापस ले ली है। यह याचिका जैकलीन ने कोर्ट की दखलअंदाजी के बाद वापस ली। इस मामले में कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि मामला अभी महत्वपूर्ण चरण में है इसलिए जैकलीन इस पर विचार करे।

 

बता दें कि पिछली सुनवाई के दौरान जैकलीन ने अर्जी में 23 दिसंबर से बहरीन की यात्रा करने की अनुमति देने का अनुरोध किया था। वह मामले की संक्षिप्त सुनवाई के दौरान अदालत में पेश भी हुईं। अदालत ने अभिनेत्री को 15 नवंबर को नियमित जमानत दे दी थी। उसे इस मामले में अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। ईडी ने जांच के संबंध में कई बार अभिनेत्री को पूछताछ के लिए बुलाया था। उन्हें पूरक आरोप पत्र में पहली बार आरोपी बनाया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News