जम्मू कश्मीरः उरी सेक्टर में PAK ने की गोलीबारी, 4 नागरिकों की मौत, 1 जवान शहीद
punjabkesari.in Friday, Nov 13, 2020 - 04:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पाकिस्तानी सैनिकों ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कमलकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) पर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की। पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया। वहीं 4 स्थानीय नागरिकों के भी मारे जाने की खबर है और कई नागरिक घायल बताए जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने मोर्टार दागे और अन्य हथियारों से गोलाबारी की। उन्होंने कहा कि घायल नागरिकों को अस्पताल भेजा गया है।
#WATCH | Pakistan violated ceasefire along Line of Control in the Keran sector, of Jammu and Kashmir, earlier today pic.twitter.com/zQRLrSyxhc
— ANI (@ANI) November 13, 2020
अधिकारियों ने कहा कि उरी के कमलकोट सेक्टर के अलावा दो अन्य स्थानों से भी संघर्ष विराम के उल्लंघन की सूचना है। इन स्थानों में बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में इजमर्ग और कुपवाड़ा जिले में केरन सेक्टर शामिल हैं।
एक रक्षा प्रवक्ता ने यह भी बताया कि सेना ने घुसपैठ की एक कोशिश को विफल कर दिया। केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सीजफायर का उल्लंघन कर घुसपैठ के लिए मदद की जा रही थी। श्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों पर आज हमारे सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधियां देखीं। सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध घुसपैठ के प्रयास को नाकाम कर दिया। उन्होंने कहा कि घुसपैठ के प्रयास के साथ ही पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन शुरू किया।
कर्नल कालिया ने कहा कि उन्होंने मोर्टार और अन्य हथियारों से गोले दागे। इसका उचित जवाब दिया जा रहा है।'' एक सप्ताह के भीतर यह घुसपैठ की दूसरी कोशिश थी। इससे पहले 7- 8 नवंबर की मध्यरात्रि माछिल सेक्टर में घुसपैठ का असफल प्रयास किया गया था जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए थे उस अभियान में सेना के एक कैप्टन और BSF के एक जवान सहित तीन सैनिक शहीद हो गए थे। प्रवक्ता ने कहा कि भारत की सेना पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के सभी प्रयासों को नाकाम बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।