जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में अपहृत शिशु की तलाश में मददगार साबित हुए सीसीटीवी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 28, 2022 - 10:39 PM (IST)

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के एक अस्पताल से छह महीने के बच्चे के अपहरण के मामले को सात घंटे के भीतर सीसीटीवी कैमरों की सहायता से सुलझा लिया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (किश्तवाड़) शफकत हुसैन भट के नेतृत्व में बचाव अभियान के दौरान कथित तौर पर बच्चे का अपहरण करने वाली महिला को गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान शबनम के तौर पर की गई है।

उन्होंने बताया कि किश्तवाड़ के एक जिला सरकारी अस्पताल से मंगलवार दोपहर बुर्का पहने हुए एक महिला ने फरमीन अहमद के बच्चे का अपहरण कर लिया था, लेकिन गुधली चौक से कुछ ही घंटों में उसे बरामद कर लिया गया।

भट ने किश्तवाड़ में संवाददाताओं से कहा, 'जिले में यह अपनी तरह की पहली दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी, जिसके बारे में हमें मंगलवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे सूचना मिली।'

उन्होंने कहा, 'शहर में लगाए गए हमारे सभी आधिकारिक (सीसीटीवी) कैमरे चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। कैमरे जांच का एक अनिवार्य हिस्सा बन गए हैं।'

उन्होंने स्थानीय लोगों से अनुरोध किया कि वह अपने स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाएं या जो खराब हैं उन्हें ठीक करवाएं।

उन्होंने कहा कि आरोपी महिला ने डोडा के गंडोह इलाके में एक आतंकवादी से शादी की थी, लेकिन एक मुठभेड़ में उसके मारे जाने के बाद उसने रामबन जिले के बनिहाल इलाके में दोबारा शादी की लेकिन उससे भी तलाक ले लिया।

भट ने कहा, 'वह ज्यादातर जम्मू के किश्तवाड़ में रहती है और कथित तौर पर कश्मीर भी जाती है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, वह कथित तौर पर बच्चे को कश्मीर ले जाने की योजना बना रही थी। उसके अपराध के पीछे के मकसद की जांच की जा रही है।'

उन्होंने कहा, 'एक और संदिग्ध चरित्र वाली महिला है जिसे गिरफ्तार नहीं किया गया है... इस मामले को सुलझाने के बाद हमें जम्मू-कश्मीर के थानों से फोन आए हैं। गिरफ्तार महिला को दूसरी महिला के बारे में जानकारी हो सकती है और हम जांच कर रहे हैं।'

अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार महिला से संबंधित कुछ और संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

किश्तवाड़ में बाहरी लोगों के आने के बारे में पूछे जाने पर, अधीक्षक ने कहा कि वह ऐसे सभी लोगों पर कड़ी नजर रख रहे हैं, जिनके पास उचित दस्तावेज नहीं है, उन्हें वापस भेजा जा रहा है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News