रेल मंत्री का ऐलान, ट्रेनों में मेनू और रेट लिस्ट डिस्प्ले करना होगा जरूरी

punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 01:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय रेल में यात्रियों को अब खाना मिलने से पहले मेनू और रेट लिस्ट देखनी होगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में इस बात की जानकारी दी और बताया कि यह अब अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा, ट्रेनों में मिलने वाले खाद्य पदार्थों के पैकेट पर क्यूआर कोड (QR Code) दिया जाएगा, जिससे यात्रियों को रेट और अन्य जानकारी मिल सकेगी।

मेनू और रेट लिस्ट डिस्प्ले करना होगा ज़रुरी-
ट्रेनों में भोजन का मेनू और रेट लिस्ट अब सभी यात्रियों के लिए प्रदर्शित किया जाएगा, ताकि उन्हें पहले से ही कीमतों की जानकारी हो सके।

QR कोड से मिलेगी पूरी डिटेल-
ट्रेनों में मिलने वाले खाने के पैकेट पर क्यूआर कोड दिया जाएगा। इससे यात्रियों को पैकेजिंग की तारीख और रसोई के बारे में जानकारी मिल सकेगी।

PunjabKesari

SMS अलर्ट की सुविधा-
अब यात्रियों को एसएमएस द्वारा मेनू और टैरिफ के लिंक दिए जाएंगे, जिससे उन्हें ट्रेन में मिल रहे भोजन की पूरी जानकारी मिलेगी।

पेंट्री कारों में निगरानी-
पेंट्री कारों में CCTV लगाए गए हैं, ताकि भोजन तैयार करने की प्रक्रिया में कोई गलती न हो। साथ ही, उच्च गुणवत्ता वाले कच्चे माल का इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया गया है।

स्वच्छता पर जोर-
सफाई और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बेस किचन में पर्यवेक्षकों को तैनात किया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News