सावधान! ऑपरेशन सिंदूर के बाद अलर्ट, आज ट्रेन से सफर करने से पहले जान लें ये बातें, नहीं तो होगी मुश्किल

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 11:32 AM (IST)

नेशनल डेस्क। 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद देश के बॉर्डर पर बढ़ी हलचल के बीच अगर आप आज ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। आज रेलवे स्टेशनों पर अचानक हलचल बढ़ सकती है कुछ असामान्य गतिविधियां दिख सकती हैं या फिर एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन करती हुई नजर आ सकती है लेकिन आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज देशभर में मॉक ड्रिल (युद्ध अभ्यास) होने जा रही है जिसमें रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं।

गृह मंत्रालय के आदेश पर सिविल डिफेंस प्रोग्राम के तहत युद्ध से पहले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज एक बड़ी सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है। इस ड्रिल में कई रेलवे स्टेशन शामिल हैं जिनमें साउथ सेंट्रल रेलवे के तीन प्रमुख स्टेशन - काचीगुड़ा (हैदराबाद डिवीजन), रायचूर (गुंटकल डिवीजन) और औरंगाबाद (नांदेड़ डिवीजन) प्रमुख हैं। हालांकि राजधानी दिल्ली और आसपास के तमाम स्टेशनों पर इस मॉक ड्रिल की कोई आधिकारिक सूचना नहीं है।

स्टेशनों पर अचानक दिखेगी आपातकालीन तैयारी

इस मॉक ड्रिल में एक हमले जैसी काल्पनिक स्थिति बनाई जाएगी जिसके जरिए आपातकालीन तैयारियों और अलग-अलग विभागों के बीच तालमेल की जांच की जाएगी। इस दौरान हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बजेंगे, कुछ देर के लिए अंधेरा किया जाएगा, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का अभ्यास किया जाएगा और सिविल डिफेंस सेवाओं की कार्यप्रणाली का मूल्यांकन किया जाएगा। ड्रिल में आग बुझाने, बुनियादी जीवन समर्थन (बीएलएस) और बचाव अभियानों जैसी गतिविधियां शामिल होंगी। इसलिए अगर आपके स्टेशन पर भी ऐसी कोई गतिविधि दिखे तो समझ जाइए कि यह मॉक ड्रिल का हिस्सा है और इसमें डरने की कोई बात नहीं है।

 

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor : भारत की एयर स्ट्राइक से बेचैन चीन, कहा- स्थिति चिंताजनक, शांति रखो

 

कुछ देर के लिए होगा ब्लैक आउट

मॉक ड्रिल के दौरान रेलवे स्टेशनों पर कुछ समय के लिए ब्लैक आउट (अंधेरा) भी किया जाएगा। इस दौरान गैर-जरूरी लाइटें बंद कर दी जाएंगी और खिड़कियों को ढक दिया जाएगा। इस ड्रिल का मुख्य उद्देश्य रेलवे कर्मचारियों और स्टेशनों की आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारी को और मजबूत करना है ताकि युद्ध जैसी अप्रिय स्थिति में भी बेहतर तरीके से प्रतिक्रिया दी जा सके और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इसलिए यात्रियों से अनुरोध है कि वे इस मॉक ड्रिल के दौरान रेलवे कर्मचारियों का सहयोग करें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News