'आग और बर्फ का मेल है..', जानिए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने क्यों कही ये बात, मैच के बाद मच गई खलबली
punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 06:38 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दुबई में एशिया कप टी20 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने रविवार को पाकिस्तान को छह विकेट से शिकस्त दी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में भारत ने अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जबरदस्त बल्लेबाजी के दम पर 7 गेंद बाकी रहते 4 विकेट पर 174 रन बनाकर जीत हासिल की।
अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की शतकीय साझेदारी
भारत की जीत की बड़ी वजह रही अभिषेक शर्मा की 39 गेंदों में 74 रन की धमाकेदार पारी, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे। वहीं शुभमन गिल ने 28 गेंदों में 47 रन बनाए, जिनमें 8 चौके थे। दोनों ने पहले विकेट के लिए 105 रन की शानदार साझेदारी निभाई, जिससे टीम ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
तिलक वर्मा ने भी बढ़ाया बढ़त
अभिषेक और गिल के अलावा तिलक वर्मा ने 19 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए, जिसमें दो छक्के और दो चौके शामिल थे। उनकी पारी ने भारत को मजबूती दी।
हारिस राऊफ, फहीम अशरफ ने किया अच्छा प्रदर्शन
पाकिस्तान की तरफ से हारिस राऊफ ने 26 रन पर 2 विकेट लिए, जबकि फहीम अशरफ ने 31 रन पर 1 विकेट चटकाया। लेकिन ये गेंदबाजी भारत को रोकने के लिए काफी नहीं रही।
कप्तान सूर्यकुमार यादव का बयान
जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, “लड़कों ने हर मैच में शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे मेरा काम आसान हो गया है। पहले 10 ओवरों में गेंदबाजी अच्छी रही और ड्रिंक्स के बाद हमने खेल पर अपना कब्जा जमाया। बुमराह का दिन खराब होना स्वाभाविक है, वह रोबोट नहीं है। अभिषेक और गिल एक-दूसरे के बेहतरीन साथी हैं, एक जैसे आग और बर्फ़।”
पाकिस्तान की पारी
पाकिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने 45 गेंदों में 58 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उन्होंने सईम अयूब के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। इसके अलावा मोहम्मद नवाज ने 21 और फहीम अशरफ ने नाबाद 20 रन बनाए।
शिवम दुबे, हार्दिक ने किया...
भारत की तरफ से शिवम दुबे ने 33 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट हासिल किया। जसप्रीत बुमराह महंगे साबित हुए और उन्होंने 4 ओवर में 45 रन दिए।