इस बात पर चर्चा हो कि र्सिजकल स्ट्राइक से जमीनी हकीकत में कितना बदलाव आया : उमर

punjabkesari.in Thursday, Jun 28, 2018 - 04:44 PM (IST)

 श्रीनगर : जम्मू - कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि पीओके में आतंकवादी शिविरों पर र्सिजकल स्ट्राइक हुई या नहीं , इस पर चर्चा करने से कुछ हासिल नहीं हो सकता , बल्कि हमें इस बात पर विचार करना चाहिए कि क्या इससे जमीनी स्थिति में कोई बदलाव आया।   उमर ने ट््िवटर पर लिखा , ‘ यह चर्चा करने से कुछ हासिल नहीं होने वाला है कि र्सिजकल स्ट्राइक हुए अथवा नहीं। हमें इस बात पर चर्चा करनी चाहिए कि क्या इन हमलों से कुछ जमीनी बदलाव हुए हैं।’

वह 29 सितम्बर 2016 को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी शिविरों पर सेना की तरफ से किए गए र्सिजकल स्ट्राइक को लेकर नये वीडियो सामने आने पर प्रतिक्रिया जता रहे थे। कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना के शिविर पर आतंकवादियों के हमले के 11 दिन बाद, 29 सितंबर 2016 को र्सिजकल स्ट्राइक हुए थे। उरी हमले में सेना के 19 जवान शहीद हुए थे और कई अन्य जख्मी हो गए थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News