महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों के ध्यान हटाने के लिए ज्ञानवापी जैसे मुद्दे उठाए जा रहे: शरद पवार

punjabkesari.in Saturday, May 21, 2022 - 10:51 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को आरोप लगाया कि वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर खड़ा हुआ विवाद महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रयासों का हिस्सा है। पवार कुछ ब्राह्मण संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।

ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग के दावों से पैदा हुए विवाद के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा ''सत्तारूढ़ दल महंगाई, बेरोजगारी और कानून व्यवस्था जैसे बुनियादी मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए जानबूझकर ऐसे मुद्दों को उठा रहा है।'' पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह समुदायों के बीच अशांति पैदा करने का एक जानबूझकर किया गया प्रयास है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News