यात्रीगण कृपया ध्यान दें...आज से रेल यात्रा हो जाएगी महंगी! जानें- जेब पर पड़ेगा कितना असर
punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 12:08 AM (IST)
नेशनल डेस्कः भारतीय रेलवे ने हाल ही में यात्री ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। अब इस पर रेलवे ने पूरी स्थिति साफ कर दी है। नई किराया दरें 26 दिसंबर 2025 से लागू होंगी, लेकिन रेलवे ने स्पष्ट किया है कि यह बढ़ोतरी 25 दिसंबर की मध्यरात्रि (रात 12 बजे) से प्रभावी मानी जाएगी। रेलवे बोर्ड के सूचना एवं परिवहन विभाग के निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि किराया बढ़ोतरी सभी ट्रेनों पर समान रूप से लागू नहीं होगी। कुछ ट्रेनों और यात्राओं में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इन यात्रियों को राहत: यहां किराया नहीं बढ़ा
रेलवे ने साफ किया है कि नीचे दिए गए मामलों में किराए में कोई बदलाव नहीं हुआ है:
-
उपनगरीय (लोकल) ट्रेनों के सिंगल टिकट – कोई बढ़ोतरी नहीं
-
सभी प्रकार के सीजन टिकट (उपनगरीय और गैर-उपनगरीय) – कोई बदलाव नहीं
-
215 किलोमीटर तक की यात्रा करने वाले यात्री – कोई बढ़ोतरी नहीं
इसका मतलब है कि रोज सफर करने वाले यात्रियों और कम दूरी की यात्रा करने वालों पर इस बढ़ोतरी का कोई असर नहीं पड़ेगा।
आर्डिनरी (गैर-AC) ट्रेनों में कितना बढ़ा किराया?
द्वितीय श्रेणी (Second Class Ordinary)
-
215 किमी तक – कोई बढ़ोतरी नहीं
-
216 से 750 किमी – ₹5 की बढ़ोतरी
-
751 से 1250 किमी – ₹10 की बढ़ोतरी
-
1251 से 1750 किमी – ₹15 की बढ़ोतरी
-
1751 से 2250 किमी – ₹20 की बढ़ोतरी
स्लीपर क्लास (Ordinary)
-
1 पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी
फर्स्ट क्लास (Ordinary)
-
1 पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी
मेल / एक्सप्रेस (गैर-AC) ट्रेनों में बदलाव
मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की इन श्रेणियों में:
-
सेकंड क्लास
-
स्लीपर क्लास
-
फर्स्ट क्लास
2 पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है।
AC क्लास में कितना बढ़ा किराया?
नीचे दी गई सभी AC श्रेणियों में:
-
AC चेयर कार
-
AC 3 टियर / 3E
-
AC 2 टियर
-
AC फर्स्ट क्लास / एग्जीक्यूटिव क्लास
2 पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी लागू होगी।
इन खास ट्रेनों पर भी लागू होंगी नई दरें
रेलवे ने बताया है कि किराए में की गई यह बढ़ोतरी विशेष और प्रीमियम ट्रेनों पर भी लागू होगी। इनमें शामिल हैं:
राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस, वंदे भारत, तेजस एक्सप्रेस, हमसफर, अमृत भारत, गरीब रथ, जन शताब्दी, अंत्योदय, गतिमान एक्सप्रेस, युवा एक्सप्रेस, नमो भारत रैपिड रेल और अन्य विशेष ट्रेनें। इन सभी ट्रेनों में यात्रा की श्रेणी (क्लास) के अनुसार वही बढ़ोतरी लागू होगी, जो सामान्य ट्रेनों के लिए तय की गई है।
यात्रियों के लिए जरूरी सलाह
रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि 26 दिसंबर या उसके बाद की यात्रा के लिए टिकट बुक करते समय नया किराया लागू होगा। ऑनलाइन और काउंटर दोनों जगहों पर नई दरों के अनुसार टिकट मिलेगा। कुल मिलाकर, रेलवे ने स्पष्ट किया है कि छोटी दूरी और रोजाना सफर करने वाले यात्रियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा, जबकि लंबी दूरी और AC यात्राओं में मामूली बढ़ोतरी की गई है।
