इस्राइली पीएम ने बताया मोदी और अपनी ‘प्रेम कहानी’ का फूड कनेक्शन

punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2017 - 12:34 PM (IST)

तेल अवीवः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय दौरे पर इस्राइल में हैं। मोदी की इस यात्रा के साथ ही इस्राइल के साथ दोनों देशों के रिश्तों में नया मोड़ आया है। जहां इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने मोदी को अपना दोस्त कहा है वही पीएम ने भी कहा कि वे ये दोस्ती हमेशा निभाएंगे। मोदी इस्राइल में मशहूर किंग डेविड होटल में ठहरे हैं। इस होटल में अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, जॉर्ज बुश, ओबामा और डोनाल्ड ट्रंप भी ठहर चुके हैं। यहां मोदी के खान-पान का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। मोदी के लिए होटल में गुजराती खाने की व्यवस्था की गई है। हालांकि यहां केवल कोशर भोजन (यहूदी धर्म के अनुसार खान-पान) मिलता है इसलिए भारतीय पीएम के लिए भोजन की व्यवस्था अलग से की गई है।

पीएम के खान-पान की जिम्मेदारी रीना पुष्कर्णा नामक शेफ को दी गई है। रीना ने बताया कि उनकी पूरी कोशिश है कि मोदी को भारतीय और हेल्दी खाना दिया जाए। उन्होंने बताया कि पीएम ने बुधवार को लंच में खिचड़ी खाई, साथ में उनको सलाद भेजा गया था। वहीं इजराइली पीएम नेतन्याहू ने मोदी से मुलाकात के दौरान उन्हें बताया कि वो 30 साल पहले सारा के साथ तेल अवीव स्थित एक भारतीय रेस्तरां में डिनर डेट पर गए थे। सारा बाद में उनकी पत्नी बनीं। 30 साल बाद उस रेस्तरां की मालिक रीना पुष्कर्णा मोदी के खान-पान की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News