राजस्थान में आईएसआईएस का एजेंट गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 16, 2016 - 10:05 PM (IST)

जयपुर : राजस्थान में सीकर जिले के फतेहपुर से इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस)आतंकवादी संगठन के एक एजेंट को गिरफ्तार किया गया है। आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) के महानिरीक्षक बीजू जॉर्ज जोसेफ ने मीडिया को यह जानकारी दी। जोसेफ ने बताया कि आईएसआईएस के एजेंट जमील अहमद को एक सूचना पर एटीएस ने सीकर जिले के फतेहपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि जमील भारत एवं बांग्लादेश में आईएसआईएस के लिए धन की व्यवस्था करता था और सीरिया, लेबनान एवं तुर्की में आईएसआईएस के लिए पैसा भेजता था। जमील ने भारत एवं बांग्लादेश के कई युवा लोगों को फेसबुक, इंस्टाग्राम एवं ट्विटर से आईएसआईएस के लिए काम करने के लिए जोड़ रखा था और ये लोग आईएसआईएस जेहादियों तक रुपए पहुंचाने के लिए जमील को पैसा उपलब्ध कराते थे।

उन्होंने बताया कि जमील दस दिन पहले ही भारत आया था। जमील से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि वह कई बार आईएसआईएस के लिए हवाला के जरिए पैसा भेज चुका है। जमील दुबई में एक फाईनेंस कंपनी में मैनेजर हैं तथा एमबीए किया हुआ है। उन्होंने बताया कि जमील से एटीएस पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News