UP से पकड़ा गया ISI का एजेंट, पाकिस्तान को भेजता था सेना के सीक्रेट्स

punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2023 - 08:33 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने बृहस्पतिवार को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों और आतंकवादी संगठनों के साथ संबंध रखने और उन्हें सुरक्षा प्रतिष्ठानों की तस्वीरें भेजने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। एसटीएफ द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक शामली जिले के कोतवाली क्षेत्र में मोमिनपुरा निवासी कलीम अहमद नामक व्यक्ति को एक आतंकवादी संगठन के निर्देश पर अवैध हथियार एकत्र करने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

बयान में कहा गया, ''आरोपी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस) और आतंकवादी संगठनों को सुरक्षा प्रतिष्ठानों की तस्वीरें भेजता था।'' कथित तौर पर कलीम के कुछ रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते हैं। वह उनसे मिलने के लिए पाकिस्तान जाता था। ऐसी ही एक यात्रा के दौरान वह आईएसआई के संपर्क में आया था।

बयान के मुताबिक, "कलीम ने हाल ही में पाकिस्तान का दौरा किया था। पूछताछ में उसने खुलासा किया है कि आईएसआई अफसरों ने उसे भारत में सुरक्षा प्रतिष्ठानों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने पर धन देने का वादा किया था।" एसटीएफ ने शामली कोतवाली में कलीम के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News