NEET की परीक्षा में 720 में से 720 अंक लेकर टॉपर बनी ईशा, AIIMS में डॉक्टर बनने का है सपना

punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2024 - 11:15 AM (IST)

नेशनल डेस्क: NEET के रिजल्ट सामने आ चुके हैं। इस साल 67 स्टूडेंट्स ने टॉपर्स की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। जयपुर की ईशा ने 720 में से पूरे 720 अंक लेकर पहला रैंक हासिल किया है। ईशा की उम्र सिर्फ 17 साल है और वह पढ़ाई में काफी तेज हैं। ईशा के पिता प्लाईवुड का बिजनेस करते हैं। उनका कहना है कि आखिर मेहनत रंग लाई। एक मीडिया कंपनी से बात करते हुए बताया कि वे कैसे एग्जाम के पढ़ाई करती थी।

PunjabKesari

7 घंटे की पढ़ाई करती थीं रोज़ाना- 

ईशा ने बताया कि वे रोज 7 घंटे पढ़ती थीं। कोई कॉन्सेप्ट क्लियर न होने पर उसे बिना क्लियर किए छोड़ती नहीं थी। ऑल इंडिया की टॉप रैंक पाने के बाद ईशा का एम्स, दिल्ली से डॉक्टर बनने का सपना है। रिजल्ट सामने आने के बाद उनका और उनके परिवारवालों की खुशी का कोई ठिकाना न रहा।

स्मार्टफोन से बनाई दूरी- 

मां हंसा कोठारी ने बताया कि पढ़ाई के दौरान ईशा पूरी तरह से स्मार्टफोन से दूर रहीं। उनका फोकस केवल पढ़ाई पर ही है। ईशा मानती हैं कि बिना भविष्य की परवाह किए नियमित रूप से लगातार पढ़ना जरूरी है. पढ़ाई को लेकर तनाव की बजाय अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहना चाहिए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News