सर्दियों में शराब पीने से क्या शरीर सच में होता है गर्म? जानें वाइन एक्सपर्ट से पूरा सच

punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 07:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क : अक्सर सर्दियों में यह कहा जाता है कि शराब पीने से शरीर में गर्मी आ जाती है, लेकिन क्या यह सच है? वाइन एक्सपर्ट सोनल हॉलैंड ने इस मिथक पर अपनी राय दी है और इसे पूरी तरह से गलत बताया है। उनका कहना है कि शराब पीने से शरीर में गर्मी का अहसास जरूर होता है, लेकिन यह दरअसल भ्रम है।

शराब पीने से असल में क्या होता है?
वाइन एक्सपर्ट सोनल हॉलैंड का कहना है कि शराब पीने के बाद शरीर में गर्मी महसूस होती है, क्योंकि शराब रक्त में मिक्स हो कर ब्लड वेसल्स (धमनियों) को फैलाती है। इसका परिणाम यह होता है कि ब्लड स्किन के पास आ जाता है, जिससे शरीर को गर्माहट का एहसास होता है। हालांकि, यह सिर्फ एक संवेदनात्मक अनुभव होता है, असल में शरीर का तापमान इस कारण गिरने लगता है।

क्या शराब शरीर को गर्म करती है?
सोनल हॉलैंड का कहना है, "जब आप शराब पीते हैं, तो ब्लड फ्लो बढ़ता है और गर्मी स्किन के पास से बाहर निकलने लगती है, जिसके परिणामस्वरूप शरीर का तापमान गिरता है। इससे उलट, शरीर ठंडा होने लगता है, जिससे हाइपोथर्मिया का खतरा बढ़ सकता है।" हाइपोथर्मिया वह स्थिति है, जब शरीर का तापमान सामान्य से कम हो जाता है और यह कांपने, थकान, कमजोरी, यहां तक कि कार्डियक अरेस्ट का कारण बन सकता है।

हाइपोथर्मिया का खतरा बढ़ता है
वाइन एक्सपर्ट ने चेतावनी दी है कि शराब पीने से हाइपोथर्मिया के लक्षण सामने आ सकते हैं, जैसे कि शरीर का तापमान गिरना, कांपना, और दिल की धड़कन धीमी होना। हाइपोथर्मिया की स्थिति में शरीर का तापमान बहुत कम हो जाता है, जिससे दिल का काम करना बंद कर सकता है, और यह जानलेवा भी हो सकता है।

क्या करें अगर तापमान गिरने लगे?
अगर किसी को शराब पीने के बाद हाइपोथर्मिया के लक्षण दिखें, तो उसे तुरंत गर्म स्थान पर ले जाएं। गर्म पानी पीने के अलावा, कंबल या जैकेट का इस्तेमाल करें। अगर किसी को बहुत अधिक ठंड लगने लगे और लक्षण गंभीर हों, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। सोनल हॉलैंड का कहना है कि यह आम धारणा पूरी तरह से गलत है कि सर्दियों में शराब पीने से शरीर गर्म हो जाता है। असल में शराब के सेवन से शरीर का तापमान कम होता है, जो सर्दियों में ज्यादा जोखिम भरा साबित हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News