सुलेमानी की हत्या के बाद ईरान ने इस्माइल कनी को कुद्स बल का नया कमांडर नियुक्त किया
punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2020 - 08:22 PM (IST)

तेहरानः ईरान ने बगदाद में अमेरिकी हवाई हमलों में इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के कुद्स बल प्रमुख कासिम सुलेमानी की मौत के बाद उप प्रमुख इस्माईल कयानी को नया कमांडर घोषित किया है।
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनी ने एक बयान में कहा, ''महान कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की शहादत के बाद, मैं ब्रिगेडियर जनरल इस्माईल कयानी को इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के कुद्स बल का कमांडर नियुक्त करता हूं।''
यह बयान उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर साझा किया गया है। उन्होंने कहा, ''मैंने बल के सदस्यों से मुलाकात कर जनरल कयानी के साथ सहयोग की अपील की।''