मुस्कान को जेल में मिल गया एक साथी, केस में आया नया मोड़...

punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 03:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के मेरठ से सामने आया सौरभ राजपूत मर्डर केस अब देशभर में सनसनी का कारण बन चुका है। पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर जिस बेरहमी से सौरभ की हत्या की, वह क्रूरता की सारी हदें पार कर गई। अब इस बहुचर्चित केस में एक नया मोड़ सामने आया है — मुस्कान रस्तोगी जेल में गर्भवती पाई गई है। इसलिए उसकी बैरक बदल दी गई है और उसे खास देखभाल के साथ नया साथी भी मिल गया है। केस में अब एक नया एंगल आ गया है कि प्रेग्नेंट मुस्कान के बच्चे का पिता कौन या बच्चे के जन्म के बाद उसका क्या होगा?

डेढ़ महीने की गर्भवती निकली मुस्कान

मेरठ जिला जेल में बंद मुस्कान की मेडिकल जांच के बाद पता चला है कि वह डेढ़ महीने की गर्भवती है। जेल मैन्युअल के अनुसार, गर्भवती महिला बंदियों को आम कैदियों से अलग रखा जाता है, ताकि उनकी सेहत और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा सके। इसी नियम के तहत मुस्कान को अब एक अलग बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है।

बैरक में मिला एक नया साथी

जेल प्रशासन ने मुस्कान को संगीता नाम की एक अन्य महिला बंदी के साथ रखा है, जो खुद भी गर्भवती है। दोनों को एक ही बैरक में रखा गया है, जहां उनकी विशेष निगरानी हो रही है। दोनों महिला बंदियों की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट शनिवार को जेल में सौंपी गई, जिसमें गर्भ की पुष्टि हुई।

स्पेशल डाइट और दवाएं भी मिल रहीं

वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा के अनुसार, अब इन दोनों बंदियों को जेल मैन्युअल के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए तय विशेष डाइट दी जा रही है। उनके स्वास्थ्य को देखते हुए जरूरी दवाएं और प्रोटीन युक्त भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही उनकी देखभाल के लिए एक अलग स्टाफ भी तैनात किया गया है।

क्यों है ये मामला इतना चर्चित?

सौरभ राजपूत की हत्या सिर्फ एक मर्डर नहीं थी, यह योजना, क्रूरता और धोखे की एक भयानक कहानी बन गई।

  • मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की नृशंस हत्या की।

  • हत्या के बाद सौरभ के शव के टुकड़े कर एक ड्रम में सीमेंट से भर दिया गया।

  • इस घिनौने अपराध के बाद दोनों आरोपी हिमाचल प्रदेश घूमने चले गए, जैसे कुछ हुआ ही न हो।

  • 11 दिन बाद जब दोनों मेरठ लौटे, तब यह खौफनाक राज उजागर हुआ और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

  • 19 मार्च से दोनों आरोपी मेरठ जिला जेल में बंद हैं।

जेल में मुस्कान की मानसिक स्थिति पर भी नजर

जेल प्रशासन सिर्फ शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक स्थिति पर भी ध्यान दे रहा है। ऐसी महिला जो हत्या के आरोप में बंद हो और गर्भवती हो, उसके मानसिक दबाव को भी समझना जरूरी होता है। इसलिए जेल अधिकारियों ने मनोवैज्ञानिकों की मदद से मुस्कान की काउंसलिंग की व्यवस्था भी शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News