भारत में लॉन्च हुआ iQOO 13 5G स्मार्टफोन, सिर्फ 30 मिनट में होगा चार्ज
punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 04:13 PM (IST)
गैजेट डेस्क. iQOO 13 भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 54,999 रुपए है, जो SAMSUNG Galaxy S24 Ultra 5G से आधी है। ग्राहक इस फोन को दो शानदार रंगों लीजेंड और नार्डो ग्रे में खरीद सकते हैं। iQOO 13 भारत में 5 दिसंबर दोपहर 12 बजे से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा और इसकी पहली बिक्री 11 दिसंबर 2024 को दोपहर 12 बजे से Vivo एक्सक्लूसिव स्टोर्स, iQOO ई-स्टोर और Amazon.in पर होगी।
वेरिएंट और कीमत
12GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 54,999 रुपए है, लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत इसे 51,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।
16GB RAM + 512GB स्टोरेज की कीमत 59,999 रुपए है, लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत इसे 56,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन
प्रोसेसर- इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर है, जो गेमिंग के लिए सुपरकंप्यूटिंग चिप Q2 के साथ आता है। यह स्मार्टफोन गेमिंग के लिए बेहतरीन प्रदर्शन देता है, जिसमें 2K गेमिंग, 144Hz फ्रेम रेट और फ्रेम इंटरपोलेशन जैसे फीचर्स शामिल हैं।
डिस्प्ले- iQOO 13 में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 2K AMOLED डिस्प्ले है, जो LTPO टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिससे रिफ्रेश रेट को डायनेमिक तरीके से एडजस्ट किया जा सकता है। इसके अलावा 1800nits की HBM ब्राइटनेस और वापर चैंबर कूलिंग सिस्टम का फीचर है, जो फोन को हैवी यूज के दौरान ठंडा रखता है।
कैमरा- iQOO 13 में फोटोग्राफी के शौकिनों के लिए ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। फ्रंट कैमरा भी 32 मेगापिक्सल का है, जो शानदार सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए है।
बैटरी- इसमें 6,000mAh की बैटरी है, जो 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन को सिर्फ 30 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज हो जाता है।