IPS अधिकारी ने महिला डॉक्टर से बनाए शारीरिक संबंध, शादी का वादा, फिर बार-बार रेप
punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 02:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नागपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक युवा आईपीएस अधिकारी पर एक महिला डॉक्टर ने शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। मामला पुलिस तक पहुंच चुका है और जांच जारी है। आइए समझते हैं पूरा मामला। पीड़िता और आरोपी की पहचान साल 2022 में इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। उस वक्त आरोपी यूपीएससी की तैयारी कर रहा था जबकि महिला डॉक्टर नागपुर में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थीं। चैटिंग से शुरू हुआ संपर्क जल्द ही दोस्ती और फिर नजदीकियों में बदल गया।
शादी का वादा, फिर बार-बार संबंध
शिकायत के मुताबिक, आरोपी ने महिला को शादी का वादा किया और इसी भरोसे पर उन्होंने कई बार अलग-अलग जगहों पर शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता का कहना है कि उन्हें भरोसा था कि शादी होगी, लेकिन कुछ महीनों बाद सब कुछ बदल गया।
IPS बनने के बाद किया इनकार
जब युवक ने सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली और आईपीएस अधिकारी बन गया, तब उसके व्यवहार में बदलाव आया। पीड़िता के अनुसार, अब वह बात करने से कतराने लगा और शादी की बात को टालता रहा। जब महिला ने उससे संपर्क करने की कोशिश की, तो उसने जवाब देना बंद कर दिया।
परिजनों से भी नहीं मिला साथ
पीड़िता ने बताया कि जब उसने आरोपी से बात नहीं बनी, तो उसने उसके परिजनों से संपर्क किया, लेकिन वहां से भी कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला। अंततः मानसिक और भावनात्मक रूप से टूटकर महिला ने पुलिस का रुख किया।
पुलिस में शिकायत, बलात्कार का केस दर्ज
इमामवाड़ा पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के आधार पर आरोपी आईपीएस अधिकारी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी वर्तमान में नागपुर में तैनात नहीं है, बल्कि महाराष्ट्र के किसी अन्य जिले में पोस्टेड है।
पुलिस कर रही है गहन जांच
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच अभी शुरुआती दौर में है। पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और आरोपी को जल्द पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। विभागीय स्तर पर भी हलचल मची हुई है और पूरा मामला संवेदनशीलता से हैंडल किया जा रहा है।