IPL Retention: RCB ने इन तीन खिलाड़ियों को किया रिटेन, विराट कोहली को मिले 21 करोड़ रुपए
punjabkesari.in Thursday, Oct 31, 2024 - 06:56 PM (IST)
नेशनल डेस्क: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम, जो आईपीएल में एक प्रमुख टीम मानी जाती है, अभी भी अपने पहले खिताब की तलाश में है। उन्होंने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई थी। अब, आईपीएल 2025 के लिए अपनी रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची का ऐलान कर दिया है। आरसीबी ने विराट कोहली, यश दयाल और रजत पाटीदार को रिटेन किया है। इन खिलाड़ियों के लिए उन्होंने काफी बड़ी रकम खर्च की है।
विराट कोहली की बड़ी रकम
आरसीबी ने विराट कोहली को रिटेन करने के लिए 21 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। यह राशि आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा है। इसके अलावा, रजत पाटीदार को 11 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया है। पिछले सीजन में उनकी शानदार बल्लेबाजी को देखते हुए आरसीबी ने उन्हें नहीं छोड़ा। यश दयाल को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में 5 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया है।
फॉफ डु प्लेसिस को नहीं किया गया रिटेन
आरसीबी फैंस के लिए सबसे बड़ा सरप्राइज फॉफ डु प्लेसिस का रिटेन न होना रहा। उन्हें ऑक्शन में जाने दिया गया है, लेकिन आरसीबी उनके लिए RTM (राइट टू मैच) का विकल्प इस्तेमाल कर सकती है। इसके अलावा, विल जैक्स जैसे अन्य बड़े खिलाड़ियों को भी बाहर कर दिया गया है, जिन्होंने पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसमें एक शतक भी शामिल है।
अन्य बड़े खिलाड़ी
आरसीबी ने मोहम्मद सिराज, ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन जैसे अन्य बड़े खिलाड़ियों को भी अपनी टीम में रखा है। इस प्रकार, आरसीबी ने आईपीएल 2025 के लिए अपनी रणनीति बनाते हुए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मेगा ऑक्शन में कौन से खिलाड़ी उनकी टीम में शामिल होते हैं।