IPL 2025: मैदान में ऋषभ पंत की हरकत कैमरे में कैद, बल्लेबाजी के दौरान कुलदीप यादव को क्रीज से बाहर दिया धक्का, video
punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 02:22 PM (IST)

नई दिल्ली: IPL 2025 के चौथे मैच में ऋषभ पंत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मैदान पर उनका मजाकिया अंदाज और मस्ती कभी कम नहीं होती। भले ही टीम की हार हुई हो, लेकिन पंत ने अपनी शानदार और हल्के-फुल्के अंदाज में कुलदीप यादव के साथ ऐसी मस्ती की, जिसे देख कर कोई भी हंसी रोक नहीं पाएगा।
24 मार्च विशाखापट्टनम में लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला हुआ। दिल्ली के पूर्व कप्तान और अब लखनऊ के स्टार प्लेयर ऋषभ पंत पर सभी की निगाहें थीं, क्योंकि उन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर 27 करोड़ में बिकने का रिकॉर्ड बनाया था। लेकिन पंत के लिए यह मैच खास नहीं रहा, क्योंकि वह बिना कोई रन बनाये आउट हो गए।
Rishabh Pant having fun with Kuldeep Yadav 😂#RishabhPant #ashutoshsharma#TATAIPL2025 #DCvLSG pic.twitter.com/mIoXiErBpt
— Kiran Vaniya (@kiranvaniya) March 24, 2025
जब कुलदीप यादव बल्लेबाजी करने आए, तो पंत ने उन्हें मजाकिया अंदाज में क्रीज से बाहर धक्का दे दिया और रन आउट करने की कोशिश की। यह सब कुछ खेल के एक हल्के पल के रूप में हुआ, जिसमें पंत और कुलदीप की दोस्ती साफ झलकी। हालांकि, मैच का परिणाम लखनऊ के लिए निराशाजनक रहा और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
दिल्ली के लिए मैच के असली हीरो रहे आशुतोष शर्मा, जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। आशुतोष ने शाहबाज अहमद की गेंद पर आसमानी छक्का जड़ते हुए पांच चौके और इतने ही छक्के लगाए, जिससे दिल्ली को रोमांचक जीत मिली।