बाउंड्री के पास दिखी लाजवाब फील्डिंग, दो फील्डरों ने मिलकर किया चमत्कारी कैच! देखें शानदार Video

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 09:15 AM (IST)

नेशनल डेस्क। IPL 2025 के 13वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में लखनऊ की टीम भले ही जीत हासिल नहीं कर पाई लेकिन उनके दो युवा खिलाड़ियों की शानदार फील्डिंग ने सभी का ध्यान खींच लिया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए। इसके बाद पंजाब की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए यह स्कोर आसानी से हासिल कर लिया।

अद्भुत फील्डिंग का नजारा

पंजाब की पारी के 11वें ओवर में लखनऊ के आयुष बडोनी और रवि बिश्नोई ने मिलकर एक शानदार कैच पकड़ा जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ओवर में गेंदबाज दिग्वेश राठी थे। ओवर की पहली गेंद पर प्रभसिमरन सिंह ने स्‍लॉग स्‍वीप किया और गेंद काफी ऊंची होकर डीप मिड विकेट की दिशा में चली गई। बडोनी ने कैच पकड़ने की कोशिश की लेकिन बैलेंस बिगड़ने की वजह से वह बाउंड्री के पास जाने लगे। फिर उन्होंने गेंद को हवा में उछाल दिया। इस मौके का फायदा उठाते हुए बिश्नोई ने बायीं ओर डाइव लगाते हुए शानदार कैच पकड़ लिया। यह दृश्य इतना अद्भुत था कि किसी को समझ ही नहीं आया कि यह कैसे हुआ। अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

पंजाब ने लखनऊ को दी मात

इस रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स ने 172 रनों का लक्ष्य 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। पंजाब की ओर से सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंदों पर 69 रन बनाए और उन्हें उनकी शानदार पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। इसके अलावा अय्यर ने नाबाद 52 रन बनाए जबकि नेहाल वढेरा ने 43 रन बनाए और नाबाद लौटे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News