IPL 2025: फिर शर्मसार हुआ IPL, चेन्नई-पंजाब मैच में सट्टेबाजी का खुलासा...

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 01:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: IPL 2025 का खुमार जहां क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है, वहीं इसी जुनून का फायदा उठाकर कुछ लोग गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त हैं। ताज़ा मामला दिल्ली से सामने आया है, जहां चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए हाई-वोल्टेज मुकाबले के दौरान एक बड़े सट्टेबाजी रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने नरेला के स्वतंत्र नगर से दो सट्टेबाजों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

सटीक सूचना, तगड़ी कार्रवाई
दिल्ली पुलिस को 8 अप्रैल की शाम एक गुप्त सूचना मिली कि चेन्नई-पंजाब मैच के दौरान स्वतंत्र नगर में सट्टेबाजी का नेटवर्क सक्रिय है। यह जानकारी मैच शुरू होने से करीब एक घंटे पहले मिली थी। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस की टीम ने रात 10:40 बजे रेड की और दो लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

 कौन हैं गिरफ्तार आरोपी?

  • रोहित कुमार: जो इस सट्टेबाजी रैकेट में पैसे के लेन-देन और हिसाब-किताब संभाल रहा था।

  • तेजिंदर सिंह: जो तकनीकी सेटअप यानी "कम्युनिकेशन बॉक्स" चला रहा था, जिससे कई मोबाइल डिवाइस जुड़े हुए थे।

 क्या-क्या मिला मौके से?

रेड के दौरान पुलिस को मौके से मिला:

  • 5 मोबाइल फोन

  • ₹20,000 नकद (₹500 के नोटों में)

  • एक "कम्युनिकेशन बॉक्स" (जिसे 'डब्बा' कहा जा रहा था)

  • एक माइक, डायरी जिसमें सट्टे का लेखा-जोखा था

  • एक LED टीवी जिस पर लाइव मैच देखा जा रहा था

 सटोरियों की चालाकी

इस सट्टेबाजी गिरोह ने अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया। ‘डब्बा’ नाम का यह कम्युनिकेशन बॉक्स कई मोबाइल फोनों को जोड़ता था, जिससे अलग-अलग लोगों से संपर्क बनाए रखा जाता था। पूरी सेटिंग प्रोफेशनल तरीके से की गई थी, ताकि किसी को शक न हो।  बता दें कि इसस पहले भी दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम इन दिनों IPL के सीजन में लगातार सक्रिय है। हाल ही में पहाड़गंज इलाके में भी एक बड़ा सट्टेबाजी गिरोह पकड़ा गया था, जिसमें 6 लोग गिरफ्तार हुए थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News