iPhone 17 Price in India: जानें भारत में कितने का मिलेगा iPhone 17 और iPhone Air, सामने आई कीमतें
punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 12:09 AM (IST)

गैजेट डेस्क: Apple ने इस बार iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone Air को लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी ने Apple Watch Series 11, Apple Watch SE 3 और Apple Watch Ultra 3 भी पेश किए हैं। और आखिर में नया Apple AirPods Pro 3 भी बाजार में आया है। यह सभी प्रोडक्ट्स फिलहाल प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं, जबकि इनकी बिक्री 19 सितंबर से शुरू होगी वहीं भारत में नए iphone की कीमतें भी जारी हो गई है....
भारत में iPhone 17- iPhone Air की कीमत
-iPhone 17 की 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹82,900 रखी गई है,
-जबकि iPhone Air की 256GB स्टोरेज वेरिएंट ₹1,19,900 में उपलब्ध होगा।
-ये दोनों मॉडल्स प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और बिक्री 19 सितंबर से शुरू होगी।
कंपनी ने दोनों फोन को भारतीय बाजार में अच्छी प्रतिस्पर्धा के साथ लॉन्च किया है, ताकि यूजर्स को बेहतर विकल्प मिल सकें। जल्द ही ये फोन भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
iPhone 17 Pro अब डुअल स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है, जिसकी शुरुआत 256GB से होती है, साथ ही 512GB और 1TB वेरिएंट भी उपलब्ध हैं। वहीं, iPhone 17 Pro Max में 256GB, 512GB, 1TB के साथ-साथ पहली बार 2TB स्टोरेज विकल्प भी शामिल किया गया है। इन दोनों मॉडल्स में नए कलर विकल्प भी दिए गए हैं, जिनमें Cosmic Orange, Deep Blue और Silver शामिल हैं।
iPhone 17 Pro price:
भारत में iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत ₹1,34,900 है, जबकि iPhone 17 Pro Max की कीमत ₹1,49,900 से शुरू होती है। ये फोन प्रीमियम फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ भारतीय बाजार में दस्तक दे रहे हैं।
iPhone Air Launch: अब तक का सबसे पतला और पावरफुल iPhone लॉन्च, A19 Pro चिप के साथ धमाकेदार फीचर्स
iPhone 17 Pro और Pro Max लॉन्च: दमदार बैटरी, नया कैमरा सिस्टम और अंदर से पूरी तरह री-डिज़ाइन
Apple iPhone 17 हुआ लांच, ग्राहकों को किया निराश, सामने आई ये कमी....