मार्केट में आते ही तहलका मचा देगा iPhone 15, जब यूजर्स जान लेंगे ये धांसू फीचर्स, इमरजेंसी में संजीवनी से कम नहीं
punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2023 - 09:18 AM (IST)

नेशनल डेस्क: एप्पल ने एक बार फिर मार्केट में अपने नए फ़ोन को लॉन्च कर मोबाइल प्रेमियों में सनसनी मचा दी है। नई टेक्नोलॉजी और कई धांसूधार फीचर्स के साथ बिते मंगलवार 12 सितंबर को iPhone 15 लॉन्च किया गया, जिसकी अभी से मार्केट में जबरदस्त खरीद देखने को मिल रही है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने स्मार्टफोन को ऐसे ढंग से डिजाइन किया है कि यह स्मार्टफोन यूजर को किसी भी तरह की इमरजेंसी में हेल्पफुल होगा। फोन में नेटवर्क न होने के बाद भी यूजर आसानी से अपनी मदद खुद कर सकेगा। आईए जानते है विस्तार से.....
क्या है ये नया फिचर?
ये नया फीचर एप्पल ने AAA (American Automobile Association) के साथ पार्टनरशिप कर के satellite operated roadside assistance पर फोकस किया है। खास बात यह है की अगर कहीं अकेले घर से दूर या शहर से दूर आपकी कार खराब हो जाती या फिर गाड़ी में पेट्रोल खत्म हो जाता है तो उस स्थिति में भी यह आईफोन 15 अपने दमदार फीचर्स से आपकी मदद करेगा। इतना ही नहीं इस फीचर की SOS और roadside assistance service users को दो साल तक फ्री में यूजर को दिया जाएगा। हालांकि कंपनी ने इस फीचर को iPhone 14 में भी अपडेट कर दिया है।
कैसे काम करेगा ये फीचर्स?
मान लो कहीं आप अकेले सफर कर रहे हो दूर दराज जाकर आपकी कार किसी भी संकट में फंस जाए जैसे की कार खराब हो जाए, कार में चाबी रह गई और वो लॉक जाए, पेट्रोल खत्म हो जाए या फिर टायर पंक्चर हो जाए या किसी तरह का हादसा हो जाए तो उस वक्त आप अपने इस फोन की सहायता ले सकते है।
दरअसल, कई बार हाईवे पर सेल्युलर नेटवर्क नहीं मिलता जिस कारण हम किसी को जल्दी फोन नहीं कर पाते। ऐसे में ये फोन बिना नेटवर्क के भी एसओएस मैसेज Send करने का काम करेगा। ये सैटेलाइट से कनेक्ट होकर इमरजेंसी टेक्स्ट भेजेगा।
अब जानते है यह इमरजेंसी मैसेस किसे जाएगा?
इमरजेंसी सिचुएशन में भेजा गया मैसेज AAA के एजेंट को जाएगा, जिससे आपकी चैट के जरिए बात हो सकेगी। वे आपसे सभी जानकारी लेने के बाद आपकी मदद के लिए जो भी रोड साइड असिस्टेंस होगा उससे आपकी मदद की जाएगी। हालांकि इस दौरान कार को सड़क के किनारे पर होना जरूरी होगा. रोड साइड असिस्टेंस किसी भी तरह के ऑफ रोड ट्रैक पर नहीं दिया जाएगा।
हालांकि भारतीय यूजर्स को इस दमदार फीचर्स के लिए इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि कंपनी ने अभी ये सर्विस अमेरिका में ही उपलब्ध कराई है। बारत में इसे कब शुरू किया जाएगा इसके संबंध में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली।