INX मीडिया केसः जेल में कार्ति और इंद्राणी को आमने-सामने बिठाकर CBI ने की पूछताछ

punjabkesari.in Sunday, Mar 04, 2018 - 03:46 PM (IST)

नई दिल्ली: आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार किए गए कार्ति चिदंबरम को आज सीबीआई मुंबई में पूछताछ के लिए लेकर गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीआई कार्ति को मुंबई के उस जेल लेकर गई है जहां इंद्राणी मुखर्जी बंद है। यहां कार्ति और इंद्राणी मुखर्जी को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई। सूत्रों के मुताबिक पूछताछ खत्म हो गई है। करीब तीन घंटे से भी ज्यादा चली इस पूछताछ को सीबीआई ने कैमरे में रिकॉर्ड किया है। बता दें कि इंद्राणी अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या मामले में मुंबई की एक जेल में बंद है। आईएनएक्स मीडिया मामले में  इंद्राणी की कंपनी कार्ति के साथ सह-आरोपी मानी जाती है।

साल 2007 में पी. चिदंबरम के केंद्रीय वित्त मंत्री रहने के दौरान आईएनएक्स मीडिया को विदेशों से करीब 305 करोड़ रुपए की रकम प्राप्त करने के लिए एफआईपीबी मंजूरी मिलने में कथित अनियमितताएं हुई। इस मामले में कार्ति को 10 लाख रुपए मिले थे। कार्ति ने कर जांच को टालने के लिए आईएनएक्स मीडिया से धन भी लिया था। उस वक्त इस कंपनी के मालिक पीटर और इंद्राणी मुखर्जी थे। इस मामले में इंद्रानी अपना बयान भी दर्ज करवा चुकी है। उल्लेखनीय है कि कार्ति पांच दिन की सीबीआई रिमांड पर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News