Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में पत्नी के साथ खोलें खाता, हर महीने मिलेगा इतने का Benefit
punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 09:30 AM (IST)

नेशनल डेस्क। पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों को कई शानदार बचत योजनाएं प्रदान करता है जिनमें से एक है मंथली इनकम स्कीम (MIS)। यह योजना उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो एक बार निवेश करके हर महीने एक निश्चित आय पाना चाहते हैं। अगर आप अपनी पत्नी के साथ इस योजना में एक ज्वाइंट अकाउंट खोलते हैं तो आपको हर महीने ₹9250 की फिक्स्ड इनकम मिल सकती है।
MIS स्कीम पर मिल रहा है 7.4% का ब्याज
पोस्ट ऑफिस की एमआईएस योजना में फिलहाल 7.4 प्रतिशत का सालाना ब्याज मिल रहा है। इस स्कीम में आप कम से कम ₹1,000 के साथ खाता खोल सकते हैं।
➤ सिंगल अकाउंट: इसमें अधिकतम ₹9 लाख जमा किए जा सकते हैं।
➤ ज्वाइंट अकाउंट: इसमें अधिकतम ₹15 लाख तक जमा किए जा सकते हैं। एक ज्वाइंट अकाउंट में अधिकतम 3 लोग शामिल हो सकते हैं।
कैसे मिलेगी ₹9250 की मंथली इनकम?
अगर आप और आपकी पत्नी मिलकर एमआईएस स्कीम के ज्वाइंट अकाउंट में अधिकतम राशि, यानी ₹15 लाख का निवेश करते हैं तो आपको हर महीने ₹9250 का ब्याज मिलेगा। यह ब्याज सीधे आपके पोस्ट ऑफिस के सेविंग्स अकाउंट में आएगा।
इस स्कीम की मैच्योरिटी अवधि 5 साल है। 5 साल पूरे होने के बाद आपका निवेश किया गया सारा पैसा भी आपके खाते में वापस ट्रांसफर कर दिया जाता है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपका पोस्ट ऑफिस में एक सेविंग्स अकाउंट होना जरूरी है। यह स्कीम उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो अपनी बचत से हर महीने एक निश्चित आय चाहते हैं।