Rupee Recover: डॉलर के मुकाबले रुपए की मजबूत वापसी, आज इतना हुआ मजबूत
punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 05:30 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः Rupee Recover: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए ने मंगलवार को जोरदार रिकवरी दिखाई और 17 पैसे की बढ़त के साथ 89.88 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में रुपया 10 पैसे टूटकर 90.15 प्रति डॉलर पर खुला था, लेकिन दिन भर की ट्रेडिंग में उसने मजबूती दिखाई। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार डॉलर की मजबूत मांग के बावजूद निवेशक सतर्क बने हुए हैं। सोमवार को रुपया 90.05 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
डॉलर इंडेक्स में मामूली कमजोरी
छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को ट्रैक करने वाला डॉलर इंडेक्स 0.04% की हल्की गिरावट के साथ 99.04 पर रहा। इस बीच, एफआईआई ने सोमवार को 655.59 करोड़ रुपए के शेयरों की नेट बिकवाली की, जिसका असर रुपए की चाल और बाजार की धारणा पर दिखा।
रुपए में क्यों आई तेजी
मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि आरबीआई के संभावित हस्तक्षेप और कच्चे तेल की कीमतों में रातोंरात गिरावट के कारण रुपया निचले स्तरों से उबर गया। हालांकि, कमजोर घरेलू बाजारों और अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में मामूली सुधार ने तेज बढ़त को थाम लिया। उन्होंने कहा कि दिसंबर में फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के चलते अमेरिकी डॉलर के भी कमजोर रहने की उम्मीद है। केंद्रीय बैंक द्वारा आगे कोई भी हस्तक्षेप रुपए को सहारा दे सकता है। अमेरिकी डॉलर-भारतीय रुपए की हाजिर कीमत 89.50 रुपए से 90.30 रुपए के बीच रहने की उम्मीद है।
