नोट बदलने गए लोगों को पुलिस ने लाठियों एवं बेल्ट से पीटा ,वीडियो वायरल

punjabkesari.in Saturday, Nov 12, 2016 - 08:59 PM (IST)

मुरैना : जिले स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की एक शाखा में अमान्य 500 एवं 1000 रुपए के नोटों के बदले मान्य नोटों को लेने के लिए घंटों तक लंबी कतार में प्रतीक्षा करने के बाद भी न मिलने से आपा खो देने वाले लोगों पर पुलिस ने आज ज्यादती की। यहां से लगभग 43 किलोमीटर दूर पोरसा तहसील स्थित एसबीआई की शाखा के बाहर पुलिस द्वारा लोगों को लाठियों एवं बेल्ट से कथित रूप से पीटते हुए व्हाट्सअप पर वीडियों क्लिप दिखाई गई, जो कुछ ही मिनटों में वाइरल हो गई।

वीडियो क्लिप में दिखाया गया है कि हंगामा उस वक्त शुरू हुआ, जब आज शाम तीन से चार बजे के बीच घंटों तक कतार में इंतजार करने के बाद भी बदले हुए नोट न मिलने पर लोगों का सब्र टूट गया और वे बैंक के अंदर हंगामा करते हुए घुस पडे। इसमें दिखाया गया है कि लोगों के आक्रोश को देखते ही पुलिस ने उनकी लाठी व बेल्टांे से पिटाई की। बैंक पर तैनात पुलिसकर्मियों ने हंगामा होते ही सभी नोट बदलने गए लोगों को बैंक से खदेड़कर बाहर पटक दिया। फिर बेल्ट व लाठियों से उनकी पिटाई की। पिटाई होते देख बैंक के बाहर घंटों से खडे लोगों में भगदड़ मच गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News