कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं दूसरे दिन भी बाधित

punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2017 - 05:04 PM (IST)

श्रीनगर: कश्मीर घाटी में अफवाह फैलने से रोकने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (बी.एस.एन.एल.) समेत सभी मोबाइल कंपनियों की मोबाइल इंटरनेट सेवाएं आज दूसरे दिन भी बाधित रहीं। प्रशासन ने यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया है। पुलवामा डिग्री कॉलेज में 16 अप्रैल को कथित तौर पर सुरक्षा बलों द्वारा बल प्रयोग के विरोध में जारी प्रदर्शन एवं किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए प्रशासन ने यह कदम उठाया है।


शनिवार को हुई इस हिंसा में लड़कियों समेत 60 से अधिक छात्र घायल हो गए थे। हालांकि बीएसएनएल और अन्य स्थानीय इंटरनेट सेवा प्रदाताओं की ब्रॉड बैंड सेवाएं जारी हैं। प्रशासन ने सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह को रोकने के लिए सभी मोबाइल कंपनियों को इंटरनेट सेवाएं निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News