क्रिकेट मैदान पर भिड़े युवराज सिंह और वेस्टइंडीज का यह खिलाड़ी, हाथापाई की नौबत....देखें video
punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 09:53 AM (IST)

नेशनल डेस्क: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के फाइनल में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया मास्टर्स ने ब्रायन लारा की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज मास्टर्स को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। यह इस लीग का पहला सीजन था और पहले ही प्रयास में इंडिया मास्टर्स ने चैंपियन बनकर शानदार शुरुआत की। मैच में अंबाती रायडू, सचिन तेंदुलकर और विनय कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। लेकिन मुकाबले के दौरान युवराज सिंह और वेस्टइंडीज मास्टर्स के टीनो बेस्ट के बीच तीखी बहस हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
— Cricket Heroics (@CricHeroics786) March 16, 2025
मैदान पर गरमाया माहौल, होते-होते बची लड़ाई!
वेस्टइंडीज मास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 148 रन बनाए। इसके बाद इंडिया मास्टर्स लक्ष्य का पीछा कर रही थी और 13वें ओवर में अंबाती रायडू और युवराज सिंह क्रीज पर मौजूद थे। इसी दौरान युवराज सिंह और टीनो बेस्ट के बीच गर्मागर्म बहस छिड़ गई। दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे पर चिल्लाते नजर आए, और मामला हाथापाई तक पहुंचने वाला था। बीच में अंबाती रायडू ने युवराज को दूर ले जाने की कोशिश की, लेकिन टीनो बेस्ट लगातार गुस्से में इशारे करते रहे। अंपायर और अन्य खिलाड़ियों के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ।
अंबाती रायडू ने खेली शानदार पारी
मैच में अंबाती रायडू ने 50 गेंदों पर 74 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उनके अलावा सचिन तेंदुलकर ने 25 रन बनाए और पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की। बाद में युवराज सिंह और स्टुअर्ट बिन्नी ने तेजतर्रार शॉट खेलकर टीम को जीत दिलाई। विनय कुमार ने तीन विकेट झटके, जबकि शाहबाज नदीम ने दो विकेट लेकर गेंदबाजी में दम दिखाया।
पहली बार चैंपियन बनी इंडिया मास्टर्स
पहली बार आयोजित हुई इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में इंडिया मास्टर्स की जीत ऐतिहासिक रही। टीम ने हर विभाग में शानदार प्रदर्शन किया और वेस्टइंडीज मास्टर्स को मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।