Post Office Scheme: इस स्कीम से आप भी बन सकते है करोड़पति, हर महीने मिलेंगे 2.54 लाख रुपये…

punjabkesari.in Saturday, Nov 29, 2025 - 05:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हर कोई चाहता है कि उसकी कमाई का एक हिस्सा सुरक्षित जगह निवेश होकर तेजी से बढ़े। ऐसी ही भरोसेमंद योजनाओं में भारत सरकार द्वारा संचालित पोस्ट ऑफिस स्मॉल सेविंग स्कीम्स शामिल हैं। इन्हीं में से एक है पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट (Post Office RD Scheme)- जो अपनी सुरक्षा, स्थिर ब्याज और शानदार रिटर्न की वजह से बेहद लोकप्रिय है। इस स्कीम में हर महीने की छोटी-सी बचत से आप सिर्फ ब्याज के रूप में ही 2.54 लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं।

सरकार दे रही 6.7% का सुरक्षित और दमदार ब्याज

सरकारी योजनाओं की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इनमें आपका निवेश पूरी तरह सुरक्षित होता है। RD स्कीम में आप हर महीने 5000 रुपये जमा करके पांच साल में 3 लाख रुपये निवेश करते हैं। इस पर सरकार 6.7% ब्याज दे रही है, जो कि अन्य कई बचत योजनाओं से काफी बेहतर है। यहीं निवेश अगर आप लंबे समय तक जारी रखते हैं, तो रिटर्न काफी बढ़ जाता है।

जानिए कैसे सिर्फ ब्याज से बनेंगे 2.54 लाख रुपये

पहला 5 साल:

  • मासिक जमा: ₹5,000
  • कुल निवेश: ₹3,00,000
  • कुल ब्याज (6.7%): ₹56,830
  • मैच्योरिटी अमाउंट: ₹3,56,830

अगले 5 साल (खाते को एक्सटेंड करने पर):

  • 10 साल में कुल निवेश: ₹6,00,000
  • कुल ब्याज (6.7%): ₹2,54,272
  • 10 साल बाद कुल फंड: ₹8,54,272

मतलब—सिर्फ ब्याज ही 2.54 लाख रुपये से ज्यादा मिलेगा और आपकी जमा पूंजी भी सुरक्षित तरीके से दोगुनी हो जाएगी।

100 रुपये में खाता, बीच में बंद करने और लोन की सुविधा भी

पोस्ट ऑफिस RD खाता किसी भी नजदीकी डाकघर में आसानी से खोला जा सकता है।

  • न्यूनतम निवेश: ₹100
  • 5 साल से पहले खाता बंद कराया जा सकता है
  • 1 साल बाद जमा राशि पर 50% तक लोन भी मिल जाता है
  • इस लोन पर सिर्फ 2% अतिरिक्त ब्याज देना होता है

सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News