Post Office की कमाल स्कीम! एक बार करें निवेश, सिर्फ ब्याज से बन जाएंगे 5 लाख के मालिक
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 09:16 AM (IST)
नेशनल डेस्क: अगर आप ऐसी जगह पैसा लगाना चाहते हैं जहाँ जोखिम लगभग शून्य हो और रिटर्न मजबूत मिले, तो पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाएँ एक बार फिर निवेशकों के बीच चर्चा में हैं। लगातार बदलते बाजार माहौल में लोग ऐसे विकल्प खोज रहे हैं जो भरोसेमंद होने के साथ-साथ मुनाफा भी दें। इसी बीच पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम निवेशकों के लिए बड़ी कमाई का साधन बनकर फिर सुर्खियों में है। एकमात्र निवेश से ही लाखों का ब्याज कमाना यहां संभव है।
सरकारी गारंटी के साथ 7.7% सालाना रिटर्न
पोस्ट ऑफिस NSC उन चुनिंदा निवेश साधनों में से है जहाँ सरकार सीधे सुरक्षा की गारंटी देती है। इस योजना में फिलहाल 7.7% वार्षिक ब्याज दर मिल रही है, जो कंपाउंडिंग के आधार पर बढ़ती रहती है और पूरी राशि 5 साल पूरे होने के बाद निवेशक को प्राप्त होती है।
सिर्फ 1000 रुपये से शुरुआत, निवेश की कोई सीमा नहीं
NSC खाता किसी भी डाकघर में आसानी से खोला जा सकता है।
न्यूनतम निवेश: 1,000 रुपये
अधिकतम सीमा: कोई लिमिट नहीं
बच्चों के नाम पर भी खाता खुलवा सकते हैं (10 वर्ष तक के बच्चों का खाता माता-पिता संचालित करते हैं)
इस योजना में ऑनलाइन निवेश की सुविधा भी उपलब्ध है, जो इसे और सुविधाजनक बनाती है।
पूरे लाभ के लिए 5 साल जरूरी
अगर खाता 5 साल पूरे होने से पहले बंद किया गया, तो निवेशक को केवल अपनी जमा पूंजी वापस मिलती है—ब्याज का लाभ नहीं। इसी वजह से इस योजना में निवेश करना तभी फायदेमंद है जब आप इसे पूरे लॉक-इन पीरियड तक चलने दें। इसके साथ ही NSC में किए गए निवेश पर धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है—जो इसे और आकर्षक बनाता है।
कैसे बनेगी सिर्फ ब्याज से 5 लाख की कमाई?
अब देखते हैं इस योजना का सबसे बड़ा फायदा—सिर्फ ब्याज से भारी कमाई।
अगर कोई निवेशक NSC में एक बार में 11 लाख रुपये का निवेश करता है, तो 7.7% कंपाउंडिंग के आधार पर 5 वर्ष के बाद मैच्योरिटी राशि लगभग 15,93,937 रुपये होगी।
इसमें से
मूल धन: 11,00,000 रुपये
कुल ब्याज: 4,93,937 रुपये
यानी करीब 5 लाख रुपये केवल ब्याज के रूप में मिल जाते हैं।
और चाहें तो निवेश की रकम बढ़ाकर इससे भी ज्यादा फायदा लिया जा सकता है।
