Ration Card: बीपीएल राशनकार्ड का बड़ा खुलासा: जल्द कटेंगे 1.11 लाख नाम
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 11:53 AM (IST)
नेशनल डेस्क: दुर्ग जिले में खाद्य विभाग की जांच में बीपीएल राशनकार्ड का गलत फायदा उठा रहे 1.11 लाख से अधिक लोग सामने आए हैं। इनमें कई ऐसे नाम शामिल हैं जो वास्तव में पात्रता मानकों में आते ही नहीं। जांच में पता चला कि 6,339 इनकम टैक्स रिटर्न भरने वाले, 71 जीएसटी कारोबारियों और 79,446 एक हेक्टेयर से अधिक जमीन वाले किसान भी गरीबों के राशन का लाभ ले रहे थे। अब तक 39,498 कार्डों का सत्यापन किया जा चुका है, जबकि शेष 71,764 कार्डों की जांच जारी है।
सत्यापन और कार्रवाई
खाद्य विभाग ने जिलेवार सूची जारी कर फिजिकल सत्यापन कराया। अपात्र पाए जाने वाले कार्डधारियों के नाम हटा दिए गए हैं। पहले भी 20,490 लाभार्थियों के नाम काटे जा चुके थे, जिनमें गलत आधार नंबर, अनुपस्थित हितग्राही या पता न मिलने वाले शामिल थे।
कैसे पकड़े गए अपात्र कार्डधारी?
वन नेशन-वन राशनकार्ड योजना के तहत कार्डधारियों का ई-केवाईसी, आधार, बैंक खाता और पैन नंबर क्रॉस-चेक किया गया। साथ ही पीएम किसान योजना के रिकॉर्ड से जमीन की जानकारी मिलाकर जांच की गई। इस प्रक्रिया से अपात्र लाभार्थियों का खुलासा हुआ।
असली आंकड़े
-
कुल संदिग्ध राशनकार्ड: 1,11,262
-
सत्यापित और कार्रवाई की गई: 39,498
-
जांच जारी: 71,764
-
इनकम टैक्स दाता: 6,339
-
जीएसटी कारोबारियों: 71
-
1 हेक्टेयर से अधिक जमीन वाले: 79,446
फर्जी तरीके से राशन लेने वाले
-
डुप्लीकेट आधार नंबर से: 8,818
-
राज्य के बाहर रहने वाले: 195
-
निष्क्रिय आधार वाले: 8,787
भविष्य की कार्रवाई
शासन ने स्पष्ट किया है कि अपात्र पाए जाने वाले हितग्राही राशन की वसूली के दायरे में आएंगे। साथ ही, संबंधित राशन दुकानों और अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है।
राशन कार्ड की कुल स्थिति (दुर्ग)
-
कुल कार्ड: 4.95 लाख
-
APL: 1,17,165
-
BPL: 3,78,274
-
प्राथमिकता कार्ड: 2,98,217
-
अंत्योदय: 75,138
-
निराश्रित: 1,959
-
निषक्तजन: 2,959
-
