Star Health पॉलिसीधारकों के लिए बड़ी खबर! 10 अक्टूबर से कैशलेस इलाज में आएगा बड़ा बदलाव, जानें क्या होगा नया नियम

punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 09:26 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के प्रमुख अस्पतालों के संगठन Association of Healthcare Providers of India (AHPI) और बीमा कंपनी Star Health & Allied Insurance ने रविवार को एक अहम फैसले की घोषणा की है। दोनों पक्षों के बीच हुई लंबी बातचीत के बाद 10 अक्टूबर 2025 से AHPI के सदस्य अस्पतालों में कैशलेस उपचार सेवा फिर से बहाल हो जाएगी। यह फैसला मरीजों को बेहतर और निर्बाध स्वास्थ्य सेवा देने के लिए लिया गया है।

विवाद का कारण और समाधान
कुछ समय पहले, AHPI ने Star Health द्वारा अस्पतालों को टैरिफ संशोधन न देने और अन्य मसलों को लेकर कैशलेस सेवाएं बंद करने की सलाह दी थी। इससे कई बड़े अस्पतालों में मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। अस्पतालों ने इसे मनमानी करार दिया था। विवाद के चलते कई अस्पतालों में Star Health के पॉलिसीधारकों को कैशलेस इलाज नहीं मिल पा रहा था।

लंबी बातचीत और बातचीत के बाद अब यह समस्या सुलझा ली गई है। दोनों पक्षों ने एक समझौते पर पहुंच कर कैशलेस सेवाओं को 10 अक्टूबर से पुनः शुरू करने का फैसला किया है। साथ ही टैरिफ संशोधन समेत बाकी विवादों को 31 अक्टूबर तक सुलझाने की योजना बनाई गई है।

भविष्य के लिए तैयारियां
AHPI ने स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के हितधारकों का एक समूह बनाने का प्रस्ताव दिया है, जो बीमा कंपनियों के साथ मिलकर एक व्यापक इंडस्ट्री स्तर का समाधान निकालेगा। इस पहल का मकसद ऐसी समस्याओं को भविष्य में दोबारा न होने देना और मरीजों को इलाज में किसी भी तरह की रुकावट से बचाना है।

मरीजों के लिए राहत
इस फैसले से अब Star Health के पॉलिसीधारक बिना किसी परेशानी के अस्पतालों में कैशलेस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इसका मतलब है कि मरीजों को इलाज के वक्त पैसे की चिंता नहीं करनी पड़ेगी और अस्पताल सीधे बीमा कंपनी से भुगतान कर पाएंगे। इससे इलाज का बोझ कम होगा और स्वास्थ्य सेवा और भी सहज होगी।

AHPI के महानिदेशक डॉ. गिर्धर ज्ञानी ने कहा, "यह समझौता मरीजों के हित में एक सकारात्मक कदम है, जिससे उनकी सेवा में बाधा नहीं आएगी। हम सभी हितधारकों के साथ मिलकर एक बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रणाली बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।" Star Health के एमडी और सीईओ आनंद रॉय ने भी कहा, "हमारे ग्राहकों की भलाई हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। AHPI के साथ इस समझौते से मरीजों को निर्बाध और सुलभ इलाज मिलेगा।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News