लॉकडाउन के बीच करोड़ों जनधन खातों में पहुंची किश्त, इस दिन निकाल सकते हैं रुपए

punjabkesari.in Saturday, May 02, 2020 - 04:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस से निपटने के लिए किये गये लॉकडाउन के मद्देनजर शुरू की गयी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रधानमंत्री जन धन योजना के महिला खाताधारकों को मई में दी जाने वाली 500 रुपये की दूसरी किश्त उनके खातों में भेजी जा रही है। वित्त मंत्रालय ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। 

PunjabKesari


मंत्रालय ने बताया कि महिला लाभार्थियों के खातों में भेजी जा रही राशि पूरी तरह सुरक्षित है और बैंकों में भीड़ से बचने के लिए समय सारणी बनायी गयी है जो बैंक खातों के आखिरी नंबर के अनुसार होगी। इसके तहत जिन बैंक खातों के अंतिम नंबर शून्य और एक है वे खाताधारक चार कई, जिनका नंबर दो और तीन है वे पांच मई को, चार और पांच नंबर के खाताधारक छह मई को, छह और सात नंबर के खाताधारक आठ मई और आठ एवं नौ नंबर के अंतिम नंबर के खाताधारक 11 मई को अपने खाते से निकासी कर सकेंगे। 

PunjabKesari

सरकार ने कहा कि लाभार्थी 11 मई के बाद भी किसी भी दिन अपने खातों से धनराशि निकाल सकेंगे क्योंकि यह राशि पूरी तरह सुरक्षित है। यह राशि बैंक की शाखा के साथ ही बैंक मित्र या ग्राहक सेवा केन्द्र से भी निकाली जा सकती है। उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन से प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए सरकार ने महिला जनधन खाताधारकों को अप्रैल, मई और जून महीने में हर महीने 500-500 रुपये देने की घोषणा की है और उसी के तहत यह दूसरी किश्त दी जा रही है। 

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News