लग्जरी लाइफ और महंगी कारों का शौक... वर्दी की आड़ में करती थी ड्रग तस्करी, जानें कौन है 'इंस्टा क्वीन' Constable अमनदीप कौर!

punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 02:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क। पंजाब की सीनियर कांस्टेबल अमनदीप कौर जिन्हें सोशल मीडिया पर ‘इंस्टा क्वीन’ के नाम से जाना जाता था ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हो गईं। बठिंडा पुलिस ने उन्हें 17.71 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। अमनदीप कौर ने लंबे समय तक पुलिस की वर्दी का फायदा उठाकर इस अवैध धंधे को अंजाम दिया। उनके पास महंगी गाड़ियां और आलीशान कोठी थी जिसे देखकर लगता था कि वे एक शानदार लाइफ जी रही हैं लेकिन यह सब नशे के कारोबार के जरिए ही संभव हो पाया।

कोरोना काल में ड्रग्स के धंधे की शुरुआत

अमनदीप कौर का परिवार साधारण था लेकिन उनकी लाइफस्टाइल में अचानक बदलाव आया। 2020 में कोरोना महामारी के दौरान उनकी मुलाकात बलविंद्र सिंह उर्फ सोनू से हुई जो एक एंबुलेंस ड्राइवर था। दोनों ने मिलकर ड्रग्स तस्करी का काम शुरू किया और अमनदीप कौर ने पुलिस वर्दी का इस्तेमाल इस गैरकानूनी काम को छुपाने के लिए किया।

पति के साथ मिलकर किया धंधा

पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद बलविंद्र सिंह की पत्नी ने खुलासा किया कि अमनदीप कौर और उनका पति दोनों मिलकर ड्रग्स के धंधे में लिप्त थे। उन्होंने बताया कि अमनदीप अक्सर उनके घर आती थी और वर्दी का फायदा उठाकर नशे के कारोबार को चलाती थी।

 

यह भी पढ़ें: Banke Bihari मंदिर में बैंक अधिकारी का कारनामा, गिनती के दौरान चुराया लाखों का Cash

 

सोशल मीडिया पर थी एक्टिव

अमनदीप कौर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव थी और अपनी वर्दी में रील्स बनाती थी। उनके इंस्टाग्राम पर 14,000 से ज्यादा फॉलोअर्स थे और वे अक्सर अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल की झलकियां साझा करती थीं। वह कई बार मेडिकल लीव पर रहती थीं और ड्रग्स की सप्लाई करती थीं।

 

 

 

महंगी गाड़ियों का कलेक्शन

अमनदीप कौर के पास थार, ऑडी और इनोवा जैसी महंगी गाड़ियां थीं जिनका इस्तेमाल वह अपनी लक्जरी लाइफ को दर्शाने के लिए करती थीं। इसके अलावा इन गाड़ियों का इस्तेमाल ड्रग्स की तस्करी के लिए भी किया जाता था।

 

यह भी पढ़ें: संबंध बना रहे कपल को फेवीक्विक से चिपकाकर तांत्रिक ने की रौंगटे खड़े कर देने वाली हैवानियत और फिर जो किया...

 

सेवा से बर्खास्तगी और जांच जारी

अमनदीप कौर को पंजाब पुलिस से बर्खास्त कर दिया गया है और अब उनकी अवैध संपत्ति की जांच जारी है। पुलिस ने 2 अप्रैल 2025 को उन्हें गिरफ्तार किया था। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नशे के मामलों में किसी भी पुलिस अधिकारी को बर्दाश्त न करने का संदेश दिया है।

पहले भी हुई थी सस्पेंड

अमनदीप कौर ने पुलिस विभाग में 14 साल तक सेवा दी और इस दौरान उन्हें दो बार निलंबित किया गया था। आरोपी के खिलाफ कई बार शिकायतें की गईं लेकिन कुछ पुलिस अधिकारियों की संलिप्तता के कारण कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

फिलहाल अब इस मामले में पुलिस की जांच और कार्रवाई जारी है और यह घटना नशे के कारोबार से संबंधित पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संकेत देती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News