10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, इस राज्य में कांस्टेबल पदों पर बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

punjabkesari.in Sunday, Dec 28, 2025 - 02:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले 10वीं पास युवाओं के लिए बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने जम्मू-कश्मीर पुलिस विभाग में कांस्टेबल (कार्यकारी) पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती खास तौर पर उन युवाओं के लिए है, जो कम शैक्षणिक योग्यता के बावजूद सरकारी सेवा में शामिल होना चाहते हैं।

कुल पद और आवेदन की तारीखें
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1815 कांस्टेबल पदों भरे जाएंगे। इसमें जम्मू डिवीजन के लिए 934 और कश्मीर डिवीजन के लिए 881 पद आरक्षित हैं। आवेदन प्रक्रिया 19 जनवरी 2026 से शुरू होगी और अंतिम तिथि 17 फरवरी 2026 है। आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही किए जा सकेंगे।


शैक्षणिक योग्यता, उम्र सीमा और शुल्क
पुलिस कांस्टेबल पद के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है। उम्मीदवार की आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि आरक्षित वर्ग के लिए सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी। आवेदन शुल्क 700 रुपये होगा, जिसे ऑनलाइन माध्यम जैसे नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड से भुगतान किया जा सकता है।


आवेदन कैसे करें

  • JKSSB की आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर लॉगिन/रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • नया रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News