Gold-Silver Rates: सोने-चांदी के दामों में तेजी, चांदी एक हफ्ते में 16,000 रुपये महंगी, जानें रेट
punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 06:18 PM (IST)
नेशनल डेस्कः देशी और विदेशी बाजारों में कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। जहां सोने की कीमतों में हल्की बढ़ोतरी हुई है, वहीं चांदी ने निवेशकों को चौंकाते हुए सिर्फ एक हफ्ते में 16,000 रुपये का जबरदस्त उछाल दिखाया है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के संकेत और वैश्विक आर्थिक संकेतों के बीच निवेशकों की नजरें अब सोने और चांदी पर टिकी हैं।
सोने की कीमत में हल्की तेजी
देश में सोने की कीमतें वीकली आधार पर मजबूत बनी हुई हैं। बीते एक हफ्ते में 24 कैरेट सोने की कीमत 260 रुपये बढ़ी है, जबकि 22 कैरेट सोना 250 रुपये महंगा हुआ है। 21 दिसंबर को दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 1,34,330 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,23,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया।
अन्य शहरों की स्थिति
मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,34,180 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का भाव 1,23,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है। पुणे और बेंगलुरु में भी यही रेट देखने को मिल रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का हाजिर भाव 4,322.51 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है।
चांदी में बंपर उछाल
सोने के मुकाबले चांदी ने इस हफ्ते कहीं ज्यादा दम दिखाया है। घरेलू बाजार में चांदी की कीमत एक हफ्ते में सीधे 16,000 रुपये बढ़कर 21 दिसंबर को 2,14,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। विदेशी बाजार में भी चांदी मजबूती के साथ 65.85 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है। इस साल अब तक चांदी की कीमतों में करीब 126 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है, जिससे यह निवेशकों की पसंदीदा धातु बन गई है।
तेजी के पीछे की वजह
कीमती धातुओं में तेजी के पीछे अमेरिकी फेडरल रिजर्व के संकेत अहम माने जा रहे हैं। फेड गवर्नर क्रिस्टोफर वालर ने ब्याज दरों में आगे कटौती का समर्थन किया है, हालांकि नीति निर्माता सतर्कता के साथ कदम बढ़ाएंगे। इसके साथ ही अमेरिकी श्रम बाजार के नरम आंकड़ों ने दरों में कटौती की उम्मीद को मजबूत किया, जिसका सीधा फायदा सोने और चांदी को मिला है।
