35 सालों तक देश की सेवा करने के बाद ''रिटायर'' हुई भारतीय नौसेना पनडुब्बी INS सिंधुध्वज

punjabkesari.in Sunday, Jul 17, 2022 - 08:22 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय नौसेना में 35 साल तक सेवा देने के बाद आईएनएस सिंधुध्वज को शनिवार को सेवामुक्त कर दिया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नौसेना की पूर्वी कमान के प्रमुख वाईस एडमिरल विश्वजीत दासगुप्ता मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। नौसेना की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि इस कार्यक्रम में पनडुब्बी के पूर्व कमांडिंग अफसरों में से 15 शामिल थे।

आईएनएस सिंधुध्वज को नौसेना में शामिल करने के दौरान ‘कमीशनिंग सीओ' रहे कोमोडोर एस पी सिंह (सेवानिवृत्त) और उस समय के 26 नौसैनिक भी पनडुब्बी को सेवामुक्त करने के अवसर पर मौजूद थे। इस पनडुब्बी के प्रतीक चिह्न में ग्रे रंग की नर्स शार्क है इसके नाम का अर्थ है समुद्र (सिंधु) पर ध्वज धारण करने वाला। यह रूस द्वारा निर्मित ‘सिंधुघोष' श्रेणी की पनडुब्बी है जो भारतीय नौसेना की ‘आत्मनिर्भरता' की यात्रा में शामिल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News