पत्थरबाजी के दौरान बीएसएफ की फायरिंग में घायल छात्र की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jul 10, 2018 - 05:27 PM (IST)

श्रीनगर : उतर कश्मीर में बारामुला जिला के नदीहाल इलाके में गत महीने पत्थराव पर काबू पाने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा की गई फायरिंग में जख्मी हुए 11वीं कक्षा के छात्र की मंगलवार सुबह अस्पताल में मौत हो गई। मृतक की पहचान उबैद मंजूर लोन पुत्र मंजूर अहमद के रूप में हुई है। उसका गत 15 दिनों से श्रीनगर के एस.के.आई.एम.एस. अस्पताल में उपचार चल रहा था और आज तडक़े 5 बजे उसकी मौत हो गई। बता दें कि गत 25 जून को सैयद अली शाह गिलानी, मीरवायज उमर फारुक और यासीन मलिक के संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व (जे.आर.एल.) के आहवान पर नदीहाल इलाके में बारामुला-कुपवाड़ा मार्ग पर छात्र घाटी में सुरक्षाबलों द्वारा तथाकिथत तौर पर आम लोगों के नरसंहार के खिलाफ  प्रदर्शन कर रहे थे।


इसी दौरान वहां से बी.एस.एफ . के जवानों का एक काफिला गुजरा था। प्रदर्शनकारी छात्रों ने जवानों पर पथराव किया और हालात पर काबू पाने के लिए जवानों को गोली चलानी पड़ी थी। पुलिस ने इस संदर्भ में पहले ही धारा 307, 336, 144 आर.पी.सी. के तहत एफ.आई.आर. नंबर 103/2018 दर्ज किया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News