घुसपैठिए TMC के वोट बैंक हैं इसलिए ममता CAA और NRC का विरोध करती है, अमित शाह का बड़ा हमला

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2024 - 09:41 PM (IST)

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर वोट बैंक की राजनीति के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने और घुसपैठियों को राज्य की जनसांख्यिकी बदलने की अनुमति देकर ‘पाप करने का' आरोप लगाया। पूर्वी मेदिनीपुर जिले के कांथि में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने यह भी कहा कि राज्य में भाजपा के 30 लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने के बाद तृणमूल कांग्रेस बिखर जाएगी और ममता बनर्जी सरकार की विदाई हो जाएगी। उन्होंने कहा, "बंगाल घुसपैठियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन गया है। घुसपैठ के कारण राज्य की जनसांख्यिकी बदल रही है जिसका असर न केवल बंगाल बल्कि पूरे देश पर पड़ रहा है।"

PunjabKesari

वोट बैंक के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता कर रही
गृह मंत्री अमित शाह ने आरोप लगाया, "ममता बनर्जी घुसपैठियों को बंगाल की जनसांख्यिकी बदलने की अनुमति देकर पाप कर रही हैं और वह वोट बैंक की राजनीति के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता कर रही हैं।" शाह ने आरोप लगाया कि घुसपैठिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का वोट बैंक हैं और ममता बनर्जी अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के क्रियान्वयन का विरोध कर रही हैं। उन्होंने कहा, ''टीएमसी को घुसपैठियों से प्यार है इसलिए वह सीएए का विरोध करती है। घुसपैठिए टीएमसी का 'वोट बैंक' हैं।'' शाह ने बनर्जी की हाल में की गई उस टिप्पणी की भी आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा था कि रामकृष्ण मिशन और भारत सेवाश्रम संघ के कुछ संत भाजपा के निर्देशानुसार काम कर रहे हैं।

PunjabKesari

ममता भारत सेवाश्रम संघ पर हमला कर रही
शाह ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के वोट बैंक को खुश करने के लिए इन सामाजिक-धार्मिक संगठनों को निशाना बनाया जा रहा है। गृह मंत्री ने कहा, "ममता बनर्जी भारत सेवाश्रम संघ पर हमला कर रही हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि अगर यह संघ नहीं होता तो बंगाल बांग्लादेश का हिस्सा होता। वह सिर्फ़ अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए संतों पर निशाना साध रही हैं।" शनिवार को आरामबाग लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोघाट में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने दावा किया था, "रामकृष्ण मिशन और भारत सेवाश्रम संघ के कुछ साधु दिल्ली में भाजपा नेताओं के निर्देशानुसार उनके प्रभाव में काम कर रहे हैं।"

पांच चरणों में मोदी जी ने 310 सीटों को पार कर लिया
विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, "पांच चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। चुनाव के इन पांच चरणों में मोदी जी ने 310 सीटों को पार कर लिया है। ममता दीदी के 'इंडिया' गठबंधन का सफाया हो गया है। इस बार बंगाल में भी भाजपा को 30 सीट मिलेंगी।" पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने पश्चिम बंगाल में 42 में से 18 सीट पर जीत हासिल की थी और इस बार उसने 30 लोकसभा सीट जीतने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा, ‘‘जैसे ही भाजपा को बंगाल में 30 सीट मिलेंगी टीएमसी बिखर जाएगी और ममता बनर्जी सरकार की विदाई हो जाएगी।'' शाह ने कहा कि राजनीतिक हिंसा ने बंगाल में लोकतंत्र की हत्या कर दी है।

PunjabKesari

केवल BJP ही TMC के भ्रष्टाचार को खत्म कर सकती
उन्होंने कहा, "यहां पंचायत चुनाव हुए जिसमें 200 से ज़्यादा लोग मारे गए, लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि इस बार आपको डरना नहीं चाहिए क्योंकि लोकसभा चुनाव के पांच चरणों में टीएमसी के गुंडे किसी को नुकसान नहीं पहुंचा पाए और हम इस बार इन गुंडों को सबक सिखाएंगे।" मंगलवार रात भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के आवास पर छापेमारी का जिक्र करते हुए शाह ने कहा, "टीएमसी जितना अधिक शुभेंदु अधिकारी को प्रताड़ित करेगी भाजपा उन्हें उतनी अधिक प्रमुखता देगी।" भ्रष्टाचार के मुद्दे पर टीएमसी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि केवल भाजपा ही पश्चिम बंगाल में तृणमूल के भ्रष्टाचार के शासन को खत्म कर सकती है। शाह ने शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए पार्थ चटर्जी का जिक्र करते हुए कहा, "गरीबों को नौकरी देने के लिए जिम्मेदार मंत्री से 51 करोड़ रुपये बरामद किए गए।"

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News