जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश, सुरक्षाबलों ने ढेर किया एक घुसपैठिया
punjabkesari.in Saturday, Nov 19, 2022 - 01:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां बिल्कुल भी थमने का नाम नहीं ले रही है। पाकिस्तान लगातार भारतीय क्षेत्रों में आतंकियों की घुसपैठ कराने की फिराक में लगा हुआ है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास बारूदी सुरंग की चपेट में आने से एक पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया है। इस तरह सेना ने संदिग्ध आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी है।
एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि नौशेरा सेक्टर के कलाल इलाके में 17 और 18 नवंबर की मध्य रात्रि की गई घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई। उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवादी ने हमारे द्वारा बिछाई सुरंगों वाले क्षेत्र में घुसने की कोशिश की और इस दौरान वह मारा गया।''
प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादी का शव शनिवार को बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि सेना को सीमा पार कर घुसपैठ की कोशिश करते आतंकवादी दिखाई दिए जिनमें से एक का पैर बारूदी सुरंग पर पड़ गया और वह मारा गया। रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादी के शव के पास से एक एके-56 राइफल और तीन मैगजीन बरामद हुई हैं।