कोरोना अपडेट: भारत में संक्रमण के मामले 84 लाख के करीब, रिकवरी रेट 92% के पार

punjabkesari.in Thursday, Nov 05, 2020 - 11:51 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  देश में लगातार 10 दिनों तक कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के नये मामले 50 हजार से कम रहने बाद वीरवार को फिर संक्रमितों की संख्या इस आंकड़े को पार कर गयी। जिसकी प्रमुख वजह दिल्ली, केरल सहित कुछ राज्यों में संक्रमण में तेजी आना है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के 50,209 नये मामले सामने आये। इससे पहले लगातार 10 दिनों तक इनकी संख्या 50 हजार से कम रही थी। इन्हें मिलाकर संक्रमण के मामलों की संख्या 83.64 लाख से अधिक हो गयी है। 

 

24 घंटों में मिले 55,331 मरीज 
अच्छी बात यह है कि कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है जिससे सक्रिय मामलों की संख्या घट रही है। पिछले 24 घंटों में इनकी संख्या 5825 घटकर 5,27,962 रह गयी है तथा सक्रिय दर गिरकर 6.31 फीसदी रह गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से वीरवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 55,331 मरीज स्वस्थ्य हुए और 704 लागों की मृत्यु हुई। इन्हें मिलाकर करीब 77.11 लाख लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं तथा 1,24,315 लोगों की मृत्यु हुई है। 

 

महाराष्ट्र में भी संभल रहे हालात 
स्वस्थ्य होने वालों की दर 92.20 फीसदी तथा मृत्यु दर 1.49 फीसदी है। इस जानलेवा विषाणु से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 3523 की कमी होने से इनकी संख्या घटकर 1,13,645 हो गयी है जबकि इस दौरान 300 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 44,548 हो गयी है। वहीं इस दौरान 8728 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिससे इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 15.40 लाख से अधिक हो गयी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News