धीरे-धीरे सांप बनती जा रही यह लड़की, 2 लाख में से एक को होती है ऐसी बीमारी

punjabkesari.in Wednesday, May 02, 2018 - 11:36 AM (IST)

नई दिल्ली: इंदौर की 13 वर्षीय वेदिका गुप्ता को लोग स्नेक गर्ल के रूप में जानते हैं। एक दुर्लभ रोग के चलते धूप में उसकी त्वचा से खून निकलने लगता है जिस कारण वह अपने बैडरूम में रहने को मजबूर है। डॉक्टर भी उसका उपचार करने में असमर्थ हैं। दो लाख में से किसी एक को होने वाली दुर्लभ अनुवांशिक बीमारी लामल्लार इचथ्योसिस से ग्रसित हैं।
PunjabKesari
दोस्त चिढ़ाते हैं स्नैक गर्ल
पिता संजय बताते हैं कि वेदिका कक्षा 8वीं की छात्रा है और वह धूप से बचने के लिए दोनों बहने अधिकतर समय घर में ही बिताती हैं। बीमारी के कारण सिर के बाल झडऩे लगे हैं। स्कूल के साथी उसे स्नैक गर्ल कहकर चिढ़ाते हैं। परिवार में दो अन्य को भी ऐसी बीमारी थी। हालांकि दोनों की जन्म के कुछ ही वर्षों में मृत्यु हो गई।
PunjabKesari
दुनियाभर में मिल रहे हैं केस पर इलाज कहीं नहीं
यह बीमारी दुनिया भर के डाक्टरों के लिए पहेली बनी हुई है। यह केस दुनिया में अन्य जगहों पर भी मिल रहे हैं पर इलाज अभी तक संभव नहीं हो पाया है। स्पेन में जरूर प्रायोगिक इलाज है लेकिन प्रायोगिक इलाज में भी इंसान पूरी तरह से ठीक हो जाए इसकी कोई ग्यारंटी नहीं रहती।
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News