Missing IndiGo Flight: दो घंटे की फ्लाइट को लगे सात घंटे! 5 घंटे कहां गायब रहा प्‍लेन?

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 04:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: 14 अप्रैल को दिल्ली जाने वाली दो फ्लाइट्स ने यात्रियों को ऐसा इंतजार करवाया कि लोग सोच में पड़ गए-क्या प्लेन रास्ता भटक गया? कोलकाता से दिल्ली के बीच उड़ान भरने वाली इंडिगो फ्लाइट और पुणे से दिल्ली आने वाली स्पाइसजेट फ्लाइट, दोनों अपने तय वक्त से कई घंटे बाद दिल्ली पहुंचीं।

IndiGo की फ्लाइट को जहां लगभग सात घंटे बाद लैंडिंग की इजाज़त मिली, वहीं स्पाइसजेट की फ्लाइट भी साढ़े पांच घंटे की देरी से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह था कि ये दोनों फ्लाइट्स आखिर गई कहां थीं?

जवाब सामने आया तो चौंकाने वाला था-दोनों ही उड़ानों को दिल्ली एयरपोर्ट पर ट्रैफिक ज़्यादा होने के कारण अचानक जयपुर डायवर्ट कर दिया गया था।

जयपुर पहुंचने के बाद स्पाइसजेट की फ्लाइट तो कुछ घंटों में वापस दिल्ली रवाना हो गई, लेकिन इंडिगो की फ्लाइट रातभर वहीं फंसी रही और अगली सुबह करीब 5 बजे रवाना होकर साढ़े पांच बजे दिल्ली पहुंची।

इस असुविधा की वजह दिल्ली एयरपोर्ट पर रनवे की मरम्मत है। मुख्य रनवे 28/10 को अपग्रेड किया जा रहा है, जिसकी वजह से उसे जुलाई के अंत तक बंद रखा गया है। बाकी रनवे से उड़ानें तो जारी हैं, लेकिन पीक टाइम में ट्रैफिक इतना बढ़ गया कि कुछ फ्लाइट्स को आसमान में चक्कर काटने की बजाय डायवर्ट करना पड़ा।

इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया है कि देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स में अब हर मिनट की गिनती होती है, और थोड़ी सी रुकावट यात्रियों के लिए लंबा इंतजार बन जाती है। फ्लाइट्स भले 'गायब' नहीं हुईं, लेकिन कुछ घंटे ज़रूर ऐसा लगा कि उनका कोई अता-पता नहीं है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News