‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत DMRC द्वारा स्वदेशी सिग्नलिंग प्रौद्योगिकी की शुरुआत

punjabkesari.in Wednesday, Sep 16, 2020 - 01:33 AM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने मंगलवार को कहा कि उसने सरकार की प्रमुख 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत मेट्रो ट्रेनों के लिए स्वदेश निर्मित सिग्नल प्रौद्योगिकी के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। डीएमआरसी ने कहा कि इसी के हिस्से के तौर पर आई-एटीएस (सिग्नल प्रणाली की उप प्रणाली) की मंगलवार को शुरुआत की। 
PunjabKesari
उन्होंने एक बयान में कहा,'' डीएमआरसी ने 15 सितंबर को अभियंता दिवस के मौके पर स्वदेश निर्मित सीबीटीसी (संचार आधारित रेल नियंत्रण) आधारित मेट्रो रेल सिग्नल प्रौद्योगिकी के विकास की दिशा में एक बडा कदम उठाया है।''

एटीएस एक कंप्यूटर आधारित प्रणाली है जोकि ट्रेन संचालन का प्रबंधन करती है। अधिकारियों ने बताया कि आई-एटीएस स्वदेश में विकसित प्रौद्योगिकी है जिसकी सहायता से अब भारतीय मेट्रो ट्रेन की निर्भरता विदेशी आपूर्तिकर्ताओं पर से काफी हद तक कम हो जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News